लखनऊ::तेलीबाग चौकी इंचार्ज द्वारा लगातार महिला से की जा रही अभद्रता प्रशासन मौन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 3, 2024

लखनऊ::तेलीबाग चौकी इंचार्ज द्वारा लगातार महिला से की जा रही अभद्रता प्रशासन मौन

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र चौकी इंचार्ज तेलीबाग द्वारा पीड़ित महिलाओं ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए डी सी पी तक शिकायत की लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई।

मामला तेलीबाग चौकी इंचार्ज  बलराम दुवे के पास पीड़ित महिला शिकायत लेकर पहुंची तो पीड़िता के साथ ही चौकी इंचार्ज ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसकी सूचना मिलने पर  पीड़िता का पति  चौकी पर पहुंचा तो चौकी इंचार्ज बलराम दूबे।ने शिकायत पत्र को फेकते हुए पीड़िता को ही जेल भेजने की दे दे डाली। जिसकी शिकायत पीड़िता उच्चाधिकारियों से की इसी बात पर आग बबूला होते हुए चौकी इंचार्ज तेलीबाग बलराम दुवे जेल में भेजने की धमकी देते हुए चौकी से बाहर खदेड़ दिया । तेलीबाग चौकी इंचार्ज द्वारा अभद्रता की शिकायत लेकर पीड़िता डी सी पी कार्यालय पहुंची। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आये दिन पुलिस अपने कारनामों  से सुर्खियों में है।ताजा मामला राज लक्ष्मी नामक विधवा महिला निवासनी व्रज बिहार गांधी नगर तेलीबाग के मकान में  सन 1913 से किराए पर रह रहे युवक ने मकान की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा कर मकान  पर कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत लेकर विधवा महिला महिला तेलीबाग चौकी पर पहुंची तो बलराम दुवे पहले चौकी से थाने के चक्कर लगवाते रहे और इसी बीच विपक्षी कब्जाए हुए मकान पर निर्माण कार्य करता रहा। दुबार शिकायत करने पहुंची विधवा महिला से चौकी इंचार्ज बलराम दुवे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोले की किसी अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देते हुए चौकी से भगा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज 

पीडित नं 8090238455

Post Top Ad