नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने एनडीटीवी के साथ एक विशेष बातचीत में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और उेत्तर प्रदेश की सरकार के विकास के दावे झूठे हैं. डबल इंजन की सरकार ने देश का, प्रदेश का बंटाधार कर दिया. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के शासन में लोगों के स्वभाव और मानसिकता में फर्क आ रहा है उनकी राजनीति से लोगों पर गलत असर हुए है.
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा समजावादी पार्टी को माफियाओं की पार्टी बताए जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की हेट जो फैलाते हैं वो सही नहीं है! सीएम ने महिलाओं के खिलाफ कितने उग्र भाषण दिये! अगर हम यूपी के सीएम से पूछें कि रोजगार कहां हैं, भर्तियां क्यों नहीं निकाली जा रही, पेपर लीक क्यों होते हैं.. आप ही लोग लीक करा रहे हैं, किसी को पकड़ नहीं पा रहे हैं, कितने पद खाली है, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं. सरकार कुछ नहीं कर पा रही है!
सरकार हर मोर्चे पर विफल है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सफलता के पीछे के कारण पर पूछे गए सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी झूठ की फैक्ट्री है, लोगों को बरगलाती है. वोटर की भावनाओं के साथ खेल के बीजेपी वोट लेते रही है. लेकिन 10 साल और 7 साल के कार्यकाल में वोटर अब समझ रहे हैं. महंगाई है तो सबके लिये है. नौकरी किसी वर्ग के लिये नहीं हैं. किसानों के पास MSP नहीं है. लोग जागरुक हैं, डबल इंजन की सरकार ने देश का प्रदेश का बंटाधार कर दिया है. लोग जागरुक हो गये हैं.