छह लाख मोबाइल नंबर हो सकते हैं बंद, आपका नंबर भी हो सकता है शामिल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 24, 2024

छह लाख मोबाइल नंबर हो सकते हैं बंद, आपका नंबर भी हो सकता है शामिल


 नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- सरकार ने 6 लाख मोबाइल नंबर को बंद करने का आदेश दे दिए है। टेलीकॉम विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को एक लिस्ट देकर कहा है कि करीब 6 लाख 80 हजार मोबाइल कनेक्शन को दोबारा चेक किया जाए।

विभाग ने संदेह जताया कि इन सभी मोबाइल नंबर को फर्जी या नकली डॉक्यूमेंट के आधार पर लिया गया है। इसके अलावा कई सिम किसी के नाम पर है और इस्तेमाल कोई और कर रहा है। इसके लिए टेलीकॉम विभाग ने मोबाइल कंपनियों को 60 दिन का समय दिया है। विभाग की ओर से साफतौर पर कहा गया है कि यदि 60 दिनों में इन नंबर्स की जांच पूरी नहीं होती है तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा।

बता दें कि देश में फर्जी मोबाइल नंबर के जरिए होने वाले फ्रॉड की संख्या काफी बढ़ गई है। आए दिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है और जांच के बाद पता चल रहा है कि जिसके नाम पर सिम कार्ड है उसे उस सिम के बारे में कोई खबर ही नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक इन 6 लाख नंबर की पहचान टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से की है। हाल ही में टेलीकॉम विभाग ने करीब 1.7 करोड़ से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं और साइबर क्राइम में शामिल करीब 0.19 लाख मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया गया है। एक अभियान के तहत अभी तक करीब 1.34 अरब मोबाइल कनेक्शनों की जांच की गई है।

Post Top Ad