आइजोल में भारी बारिश से मचा कोहराम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2024

आइजोल में भारी बारिश से मचा कोहराम


मिजोरम : (
मानवी मीडिया) आइजोल के बाहरी इलाके में हुई भारी बारिश से कोहराम मच गया है. यहां पर एक पत्थरों की खदान ढहने से 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. तो वहीं राहत व बचाव कार्य के लिए पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं. नदी किनारे रहने वाले लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हैं. इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने तत्काल बैठक बुलाई है तो वहीं स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश दे दिया गया है.मीडिया सूत्रों के मुताबिक भारी बारिश के कारण सुबह के छह बजे आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेल्थम और ह्लिमेन के बीच ये घटना घटी है. इस सम्बंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला का बयान सामने आ रहा है. उन्होंने कहा है कि अब तक मलबे से 12 शव को बाहर निकाला गया है. दो लोगों को बचाया गया है. मलबे में अभी कई लोग दबे हुए हैं. सात मृतक स्थानीय हैं तो वहीं तीन दूसरे राज्य के हैं बता दें कि यहां पर चक्रवात रेमल का भारी असर देखने को मिल रहा है. राज्य में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है. घटना को देखते हुए मिजोरम सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से बताया गया है कि प्रभावित लोगों को कुल 15 करोड़ रुपए की सहायता राशि मिलेगी, तो वहीं मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सीएम ने गृह मंत्री के. सपडंगा, मुख्य सचिव रेनू शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक बैठक की है. वहीं खबर सामने आ रही है कि इस घटना में तीन लोग लापता भी हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Post Top Ad