अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 27, 2024

अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़


(मानवी मीडिया) : अफगानिस्तान में आई भयानक बाढ़ ने 15 लोगों की जान ले ली है। इनमें से 10 लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। यह बाढ़ अफगानिस्तान के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में भारी बारिश के कारण अचानक आई। बाढ़ से एक ही परिवार के 10 सदस्यों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत होने से इलाके में दहशत फैल गई है। अफगानी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। असामान्य रूप से भारी मौसमी बारिश देश के कई हिस्सों में कहर बरपा रही है, जिससे सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है।बगलान प्रांत में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के प्रांतीय निदेशक इदायतुल्ला हमदर्द ने कहा कि बाढ़ के कारण दोशी जिले में कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग मारे गए हैं। हालांकि, उन्होंने मृतकों की संख्या के संबंध में अधिक विवरण नहीं दिया। हालांकि, एक स्थानीय अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रांत में बचाव दलों को अब तक पांच शव मिले हैं।

Post Top Ad