मुंबई(मानवी मीडिया)- फिल्मी दुनिया में नाम बनाना कोई आसान काम नही, इसके लिए अपने आप को न्यौछावर करना पड़ता है। फिल्म इंडस्ट्री में एक्सर कास्टिंग काउच की बात सामने आती रहती है। शायद ही कोई एक्टर हो जिससे अछूता रहा हो। बॉलीवुड में भी समय-समय पर एक्टर्स सामने आकर अपनी आपबीती बताते रहे हैं कि कैसे उन्हें फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर डर्टी प्रपोजल्स मिलते हैं। अब इस पर अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने चुप्पी तोड़ी है।
एक्टर ईशा फिल्म ‘कहीं है मेरा प्यार’ में जैकी श्रॉफ और संजय कपूर के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो तमिल फिल्म ‘थित्तिवसल’ में नजर आई हैं। अभिनेत्री ईशा अग्रवाल भी अपने कास्टिंग काउच की कहानी बता चुकी है। बॉलीवुड में अब तक के अपने सफर के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि यह सफर इतना आसान नहीं था। फिल्मों में काम करना और रोल मिलना बहुत मुश्किल होता है। आपको यहां कड़ी मेहनत करनी है। ईशा अग्रवाल ने आगे कहा, ‘मैं लातूर के एक छोटे से कस्बे में पैदा हुई और अपना शुरुआती जीवन वहीं बिताया। छोटे शहरों से आने वाले लोगों के लिए मुंबई में नाम कमाना किसी चुनौती से कम नहीं है। जब आप छोटे शहर से आते हैं तो लोग यह स्वीकार नहीं कर सकते कि आप ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं। यह एक बड़ी चुनौती वाला काम है। मैंने किसी तरह अपने माता-पिता को इसके लिए राजी किया था। पढ़ाई खत्म करने के बाद मैं मुंबई पहुंच गई और ऑडिशन देने लगी।
बॉलीवुड में रोल के लिए एक्ट्रेस से समझौता करने के सवाल और ईशा अग्रवाल ने स्वीकार किया कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस के साथ ऐसी घटनाएं आज भी होती हैं। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक बार उन्हें भी बॉलीवुड के एक बड़े कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके ऑफिस बुलाया था। एक्ट्रेस के साथ उनकी बहन भी उनके ऑफिस गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह शख्स दावा कर रहा था कि उसने कई बड़े एक्टर्स को कास्ट किया है। वह एक्ट्रेस को बड़े प्रोजेक्ट दिलाने की बात भी कर रहे थे। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अभी बात चल ही रही थी कि तभी अचानक उस डायरेक्टर ने मुझसे सारे कपड़े उतारने के लिए कहा जिससे वो मेरी बॉडी को देख सके। उसने इसकी वजह बताई कि रोल के लिए उसे देखना जरूरी है। मैंने उसे तुरंत मना कर दिया और अपनी बहन को लेकर ऑफिस से बाहर आ गई। कुछ दिनों बाद तक वह मुझे मैसेज करता रहा लेकिन जल्दी ही मैंने उसे ब्लॉक कर दिया। इतना ही नहीं ईशा ने हीरो-हीरोइन बनने का सपना लेकर मुंबई आने वालों लोगों को सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि,‘आपको बहुत से लोग मिलेंगे जो कहेंगे कि वो बड़ी कास्टिंग कंपनी से हैं उनसे बच के रहें। वो आपको कई ऑफर देंगे, लेकिन इस ट्रैप से आपको बचना है।