लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 22, 2024

लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़


लखनऊ : (मानवी मीडिया
चिनहट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी को गोली लगी है और उसका साथी शेखर कौशल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल समेत कई कारतूस के खोके भी बरामद किये हैं। घायल नितिन कुंडी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक हाल ही में ओवरब्रिज पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक कार पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में नितिन कुंडी और उसके साथी शेखर कौशल का हाथ था। घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि चिनहट पुलिस को तड़के सुबह सूचना मिली कि एक बिना नंबर प्लेट की कार में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी अपने साथी के साथ घूम रहा है। जानकारी मिलने के बाद चिनहट पुलिस और एसओजी टीम ने कार को ट्रेस किया और कार रोकने की कोशिश की। लेकिन, बदमाशों ने कार की स्पीड बढ़ा दी और अंदर से फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों की देवा रोड स्थित दयाल फार्म में घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैर में गोली लग गई। लेकिन दूसरा बदमाश शेखर कौशल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद घायल नितिन कुंडी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्टल समेत कई कारतूस के खोके भी बरामद किये हैं। फिलहाल पुलिस नितिन कुंडी के साथी शेखर कौशल की गिरफ़्तारी को लेकर जुटी हुई है

Post Top Ad