सपा को एक और झटका प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने साथियों सहित दिया इस्तीफा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 7, 2024

सपा को एक और झटका प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने साथियों सहित दिया इस्तीफा

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) दो दशकों से अधिक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे छात्र राजनीति से निकले हुए प्रदीप सिंह बब्बू ने पार्टी के प्रदेश सचिव और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बब्बू उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक भी हैं और नौजवानों के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं। प्रदीप सिंह के साथ इस्तीफा देने वालों में समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुंवर हर्षित राजवीर और ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मो हारुन राईन भी शामिल है। ऊक्त नेताओं ने कहा कि साथियों के साथ बैठक कर शीघ्र ही अगले राजनीतिक क़दम की घोषणा करेंगे।

प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन लोगों से घिरे है जिनकी राजनीति उनके इर्द-गिर्द और उनकी कृपा पर निर्भर है। उनकी सलाह पार्टी की निर्णयों पर विपरीत असर डालती है, जिससे ज़मीनी लोग समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से दूर होते जा रहे है।

उक्त नेताओ ने कहा कि पार्टी लोहिया और नेता जी की समाजवादी नीतियों और सिद्धांतों से दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि व्हाइटहाउस में बैठे श्री अखिलेश यादव और उनके स्वयंभू नौ रत्नों की वजह से पार्टी का समर्पित, अनुशासित, जुझारू और ज़मीनी कार्यकर्ता अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है।

प्रदीप सिंह बब्बू ने एक पत्र के माध्यम से अखिलेश यादव को अब तक के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकारमय है और वरिष्ठ लोग उपेक्षित और दरकिनार है।

संलग्न पत्र की पुष्टि मानवी मीडिया नहीं करता है यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है



Post Top Ad