गोरखपुर (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद में जहर खाने वाले दारोगा की हुई मौत 2022 बैच के दारोगा विकेश उपाध्याय की हुई मौत. BRD मेडिकल कॉलेज में दारोगा की हुई मौत. बलिया के रहने वाले दारोगा की लाइन में थी तैनाती.कैम्पियरगंज थाने से SSP ने किया था लाइन हाजिर. अनियमितता की शिकायत पर लाइन हाजिर किया था. बुधवार को महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में अचेत मिले थे. दारोगा ने होश आने पर सल्फास खाने की जानकारी दी थी. कुछ माह पूर्व ही दारोगा की हुई थी शादी. जहर खाने की वजह का अभी पता नहीं चल सका...
Post Top Ad
Friday, May 3, 2024
गोरखपुर::जहर खाने वाले दारोगा की हुई मौत
गोरखपुर (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद में जहर खाने वाले दारोगा की हुई मौत 2022 बैच के दारोगा विकेश उपाध्याय की हुई मौत. BRD मेडिकल कॉलेज में दारोगा की हुई मौत. बलिया के रहने वाले दारोगा की लाइन में थी तैनाती.कैम्पियरगंज थाने से SSP ने किया था लाइन हाजिर. अनियमितता की शिकायत पर लाइन हाजिर किया था. बुधवार को महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में अचेत मिले थे. दारोगा ने होश आने पर सल्फास खाने की जानकारी दी थी. कुछ माह पूर्व ही दारोगा की हुई थी शादी. जहर खाने की वजह का अभी पता नहीं चल सका...
Post Top Ad
Author Details
.