लखनऊ :: बड़ा मंगल के दृष्टिगत, हनुमान सेतु मंदिर संबंधी यातायात मार्गदर्शन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 27, 2024

लखनऊ :: बड़ा मंगल के दृष्टिगत, हनुमान सेतु मंदिर संबंधी यातायात मार्गदर्शन


लखनऊ (मानवी मीडिया)सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 28/05/2024 को ज्येष्ठ मास के बड़ा मंगल के पावन अवसर पर स्थानीय श्री श्री 1008 बाबा नीम करौरी हनुमान सेतु मंदिर मे लाखों श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ वाहनो से आवागवन की सम्भावना पर भक्त /श्रद्धालुओ व आम जन मानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी बेहतर से बेहतर सुविधा के लिये सुगम यातायात के दृष्टिगत निम्न प्रकार से यातायात के आवागमन की व्यवस्था की जा रही है भक्त/श्रद्धालुजन/आम जनमानस से अनुरोध है कि कृपया सूचित होकर उक्त अवसर पर सुगम यातायात मे अपना यथोचित सहयोग प्रदान करने कष्ट का करें।

1- स्मृति वाटिका की तरफ से आने वाले सामान्य वाहन सुरक्षा मुख्यालय से दाहिने मुड़कर डाकघर के सामने से संस्कृत भवन होते हुये/ आर्य कन्या रोड से आईटी चौराहा रोड से लखनऊ विश्वविद्यालय रोड मेट्रो रोड से हनुमान सेतु मंदिर पहुँचने का सुगम मार्ग होगा ।

2- स्मृति वाटिका की तरफ से आने वाले सामान्य वाहन पुलिस चौकी न्यू हैदराबाद तिराहे से दाहिने मुड़कर संस्कृत भवन के सामने से आर्य कन्या रोड से आईटी चौराहा रोड से लखनऊ विश्वविद्यालय रोड मेट्रो रोड से हनुमान सेतु मंदिर पहुँचने का सुगम मार्ग होगा।

3- स्मृति वाटिका की तरफ से आने वाले सामान्य वाहन शालीमार तिराहा से दाहिने मुड़कर मारवाडी चौराहे से बाये मुडकर लखनऊ विश्वविद्यालय रोड मेट्रो रोड से हनुमान सेतु मंदिर पहुँचने का सुगम मार्ग होगा।

4- स्मृति वाटिका की तरफ से आने पर शालीमार तिराहा से सामान्य वाहनो के लिये रूट डायवर्जन रहेगा।

5- परिवर्तन चौक की तरफ से चार पहिया वाहन से आने वाले श्रद्धालुजन हनुमान सेतु नदवा मोड़ से बाये मुडकर झूले लाल पार्किंग की तरफ से हनुमान सेतु मंदिर के समीप पहुँच सकते है

6- विश्वविद्यालय रोड की तरफ से दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओ के लिये पेट्रोल पम्प तिराहे से बाये मुड़कर बंधा रोड से स्मृति वाटिका के लिये जाने हेतु वन-वे प्रणाली की जा रही है।

7- पार्किंग के लिये निम्म प्रकार व्यवस्थापन होगा-

i. उत्तराखंड पार्किंग

ii. श्री हनुमान सेतु मंदिर गणेश द्वार के सामने वाली पार्किंग (केवल दो पहिया वाहनो हेतु)

iii. झूलेलाल पार्किंग।

Post Top Ad