विधायक ने वोटर को जड़ा थप्पड़ तो तमाचे से ही मिला जवाब - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 13, 2024

विधायक ने वोटर को जड़ा थप्पड़ तो तमाचे से ही मिला जवाब


(
मानवी मीडिया) : 
देश भर में चौथे चरण के लिए लोकसभा की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मोटे तौर पर यह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से ही हो रहा है, लेकिन आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तेनाली में विधायक और एक आम वोटर के बीच भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत विधायक की ओर से वीआईपी कल्चर दिखाने के चलते हुई, लेकिन दुखद है कि वोटर की एमएलए समर्थकों ने पिटाई कर दी और उसे बचाने के लिए कोई सुरक्षाकर्मी आगे नहीं आया। मामला यह है कि तेनाली के एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान की लाइन लगी हुई थी। इसी दौरान वाईएसआर कांग्रेस के विधायक ए. शिवकुमार लाइन तोड़कर वोटिंग के लिए बढ़ने लगे। विधायक के ऐसा करने पर पास में खड़े एक मतदाता ने ऐतराज जताया। इस पर विधायक ए. शिवकुमार हत्थे से उखड़ गए और सवाल उठाने वाले मतदाता पर थप्पड़ जड़ दिया। इस पर वह शख्स भी नहीं रुका और तुरंत ही विधायक जी को भी तमाचा लगा दिया। इसके बाद विधायक के पीछे खड़े समर्थकों ने उस वोटर पर हमला बोल दिया और लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी उस मतदाता को बचाने के लिए आगे नहीं आया। हालांकि मतदान केंद्र पर लाइन में लगे अन्य वोटरों ने जरूर उस शख्स को विधायक समर्थकों के चंगुल से बाहर निकालने में मदद की। यह वीडियो सोमवार सुबह का ही है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 10 सेकेंड के इस वीडियो में दिखता है कि विधायक समर्थक वोटर को खूब पीट रहे हैं, लेकिन कोई भी सुरक्षकर्मी उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आता। कहा जा रहा है कि वोटिंग की लाइन तोड़ने पर ऐतराज के चलते यह विवाद हुआ था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वाईएसआर विधायक की खूब आलोचना हो रही है। आंध्र प्रदेश में आज 25 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 175 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। बता दें कि आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस का मुकाबला चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, भाजपा और कांग्रेस से है।

Post Top Ad