अयोध्या में केंद्र सरकार की स्कीम हुई धड़ाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 29, 2024

अयोध्या में केंद्र सरकार की स्कीम हुई धड़ाम


योध्या : (मानवी मीडिया) पूराबाजार ब्लाक क्षेत्र में दो करोड़ की लागत से बने अमृत सरोवर सूखे पड़े हुए हैं। आज तक इन सरोवरों का सौंदर्यीकरण तो दूर पानी तक नहीं भरा गया है।पूराबाजार ब्लॉक में 17 अमृत सरोवर का निर्माण 2 वर्ष पहले से शुरू हुआ था। जिसमें अब तक मिट्टी का कार्य ही हुआ है जबकि शासन की मंशा थी ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचय के साथ-साथ अमृत सरोवर को सुसज्जित करके पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाए। जहां खास कर गर्मियों में ग्रामीणों स्वच्छ वायु जल के साथ शुद्ध हवा और छाया उपलब्ध कराना उद्देश्य था। साथ ही जानवरों को पानी भी उपलब्ध कराना था। लेकिन हालात यह है कि सभी अमृतसर सरोवर पानी के अभाव में सूखा पड़ा है। ब्लाक के अंकवारा, नरायनपुर, सरेठी, कर्मा कोडरी, अंजना, मित्रसेनपुर, पिलखावां, द्वारिकापुर, रामपुर गंगौली, समाहा कला, सरधा, रसूलाबाद, राजेपुर, रोशन नगर, जलालुद्दीन नगर आदि में दो साल से अमृत सरोवर का निर्माण हुआ है। लेकिन अभी तक मनरेगा से सिर्फ मिट्टी का कार्य हुआ। ब्लॉक में दो ग्राम पंचायत में जिला पंचायत से भी अमृत सरोवर बनाई जा रहे हैं। ग्राम पंचायत सरायरासी में 63 लाख की लागत से अमृत सरोवर निर्मित हुआ है। जिसमें पक्का कार्य भी कराएगा और सुसज्जित भी है। जिसका लोकार्पण प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया था लेकिन पानी के अभाव में वह भी सूखा पड़ा है। जिला पंचायत से ही नरायनपुर में कच्चा कार्य संपन्न होकर पक्का कार्य चल रहा है।

Post Top Ad