रेलवे ने श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का बड़ा एलान किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 8, 2024

रेलवे ने श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का बड़ा एलान किया


(मानवी मीडिया) : भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का बड़ा एलान किया है। IRCTC  की ओर से 18 मई को भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, मालदह टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किउल, हाजीपुर, पटना होते हुए श्री माता वैष्णो देवी जाएगी। वहां से हरिद्वार, मथुरा होते हुए अयोध्या आएगी। 8 दिन और 9 रात की यात्रा कराकर यह ट्रेन 26 मई को पटना होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी लौटेगी। इस ट्रेन में 3AC और स्लीपर कोच होंगे। बिहार के साथ साथ पश्चिम बंगाल और झारखंड के श्रद्धालुओं की विशेष मांग पर भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी। ये ट्रेन मालदह टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किउल, हाजीपुर, पटना समेत प्रमुख स्टेशन होते हुए भारत के तीर्थ स्थलों के लिए चलेगी। राजधानी एक्सप्रेस की तरह यह ट्रेन बिना रुके धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन यात्रियों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 26 मई को न्यू जलपाईगुड़ी वापस लौट आएगी।

Post Top Ad