राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने।शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 14, 2024

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने।शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई

लखनऊ, (मानवी मीडिया) राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मतदाता जागरण अभियान के दौरान आज 13 मई 2024 को संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने  राजकीय आश्रम पद्धति  बालिका विद्यालय रैन, बछरावां, रायबरेली के शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई तथा अधिक से अधिक मतदान करने और कराने मे अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

 संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी का बालिका विद्यालय रैन के शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। माल्यार्पण करके एवं पुष्प गुच्छ भेंट करके सभी शिक्षकों ने अपने मनोभाव व्यक्त किए। जे एन तिवारी ने अवगत कराया है कि रैन की शिक्षिकाओं के साथ विचारों के आदान-प्रदान का अवसर मिला। सभी शिक्षिकाएँ अत्यंत ही विनम्र, सौम्य, एवं काफी मुखर हैं ।अपनी बात बेबाकी से रखती हैं ।उनके बीच अपने विचार साझा करतेहुए संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने कहां की रैन का माहौल पारिवारिक जैसा लगा। सभी शिक्षिकाएं एक दूसरे के साथ मिल बैठकर अपना लंच शेयर करती हैं, विचारों का आदान_प्रदान करती हैं ।विद्यालय की कुछ समस्यायों से भी अवगत होने का अवसर प्राप्त हुआ। सक्षम स्तर पर समस्याओं को रेखांकित कर उनका समाधान कराया जाएगा। समस्त शिक्षकों ने सातवें वेतन आयोग का शासनादेश करने के लिए संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान करतेहुए आभार भी व्यक्त किया।

 राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन में ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की महामंत्री अरूणा शुक्ला कार्यरत हैं ।  उनके प्रखर व्यक्तित्व एवं कुशल नेतृत्व की छाप विद्यालय में दिखाई पड़ी। रैन की सभी शिक्षिकाएँ अपने शैक्षणिक उत्तरदायित्व के प्रति अत्यंत ही संवेदनशील हैं।  विनीता, सुषमा,  पूनम श्रीवास्तव, सीमा चौरसिया, रीना सिंह, सुमन कुशवाहा  सुमनलता  ,उषा, मंजू , अरुणा शुक्ला सहित एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को मतदान करने की शपथ संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी  द्वारा दिलाई गई। मतदान शपथ कार्यक्रम में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रैन की प्रधानाचार्य शामिल नहीं हुई। इस अवसर पर जे एन तिवारी ने सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के माध्यम से संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं  को सक्षम स्तर पर प्रस्तुत कर उनका समाधान कराया जा रहा है ।संविदा कर्मियों के विनियमितिकरण के लिए भी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रयास कर रही है। लोकसभा चुनाव के  बाद प्रयास और तेज किया जाएगा। आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन निर्धारित कराए जाने की प्रक्रिया भी चुनाव बाद तेज होगी। जे एन तिवारी ने सभी शिक्षकों को निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि समाज कल्याण विभाग के  कर्मचारियों का सहयोग मिलता रहेगा तो उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही होजाएगा।

Post Top Ad