लखनऊ (मानवी मीडिया)राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी एवं महामंत्री अरुणा शुक्ला ने आज आज खाद्य आयुक्त सौरव बाबू से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा किया ।संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने लखनऊ में एक प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि खाद्य आयुक्त से कर्मचारियों के कैडर रिव्यू ,डिप्टी आरएमओ की वेतन विसंगति, ए एम ओ को ए आर ओ से समानता देते हुए राजपत्रित घोषित किया जाना, एवं गेहूं खरीद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों पर चर्चा हुई।
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने खाद्य आयुक्त से कहा कि मैचिंग सेविंग के सिद्धांत पर कैडर रिव्यू का प्रस्ताव शासन को भेज कर कैडर रिव्यू कराया जाए। डिप्टी आरएमओ की वेतन विसंगति के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। प्रस्ताव वित्त विभाग में लंबित है। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने कहा कि विभागीय प्रस्ताव पर वित्त विभागकी मोहर लगाने के लिए संयुक्त परिषद के पदाधिकारी अपर मुख्य सचिव वित्त से मुलाकात करेंगे। जे एन तिवारी ने संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे को मिर्जापुर के डिप्टी आरएमओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने, गेहूं खरीद में हलिया क्रय केंद्र को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर केंद्र प्रभारी नारायण जी दुबे जोकि संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं,को सम्मानित किए जाने के प्रकरण से भी खाद्य आयुक्त को अवगत कराया। जय तिवारी ने कहा कि संयुक्त परिषद के पदाधिकारी अपने सास की दायित्वों के प्रति अधिक उत्तरदायित्व पूर्ण है। खाद्य आयुक्त ने कहा कि गेहूं खरीद सीजन के बाद प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए एवम् अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करनेवाले संयुक्त परिषद के पदाधिकारी से गेहूं खरीद सत्र के बाद संयुक्त परिषद के अध्यक्ष की उपस्थिति में वे स्वयं मुलाकात करेंगे l खाद्य आयुक्त से मुलाकात बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई l संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी एवं महामंत्री अरूणा शुक्ला ने परिषद की पत्रिका ’कहां आ गए हम" की प्रति भी खाद्य आयुक्त को भेंट किया।