बारामूला में दो पाक आतंकी आकाओं की संपत्ति कुर्क - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2024

बारामूला में दो पाक आतंकी आकाओं की संपत्ति कुर्क


जम्मू-कश्मीर : (मानवी मीडिया)  बारामूला जिले में पाकिस्तान स्थित दो कश्मीरी आतंकी आकाओं की संपत्तियों को जब्त कर लिया। पुलिस ने कहा कि उप न्यायाधीश उरी से कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद, जिले में पाकिस्तान के दो आतंकवादी आकाओं की लाखों रुपये की तीन कनाल और 19 मरला जमीन कुर्क की गई। आतंकी आकाओं की पहचान राज मोहम्मद के बेटे जलाल दीन और मस्ताना भट्टी के बेटे मोहम्मद साकी के रूप में की गई है। जलाल दीन बारामूला जिले के पट्टन कस्बे के जाम्बूर गांव का रहने वाला है। वहीं मोहम्मद साकी मूल रूप से जिले के उरी शहर के कमलकोटे का रहने वाला है। दोनों पाकिस्तान में रह रहे हैं और कश्मीर को निशाना बनाने वाली आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। पुलिस ने कहा, “यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन उरी की एफआईआर नंबर 34/1995 धारा 7/25 भारतीय शस्त्र अधिनियम, 4 (III) टाडा अधिनियम और 105/1996 धारा 2/3 ईआईएमसीओ अधिनियम के तहत मामले से जुड़ी 83 सीआरपीसी की धाराओं के तहत की गई है।”

Post Top Ad