स्वाति मालीवाल मारपीट मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 16, 2024

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान


दिल्ली : (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का मुद्दा गरमाया हुआ है. अब तक मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. आम आदमी पार्टी ने माना है कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी हुई है, लेकिन अब तक मामले में केजरीवाल की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वाति मालीवाल मामले का स्वत: संज्ञान लिया है.स्वाति मालीवाल मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल बीजेपी के निशाने पर हैं. भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रही है और महिला सुरक्षा का मुद्दा उठा रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मांग की है कि संजय सिंह के बयान के आधार पर पुलिस को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए और दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. संजय सिंह ने यह माना था कि मालीवाल के साथ बदसलूकी हुई है. एक दिन पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने स्वाति मालीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं स्वाति मालीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं…उन पर ऐसा कौन सा दबाव है कि वह आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा पा रही हैं. साहसी बनिये स्वाति, बोलिए.’

Post Top Ad