कसाब की नहीं, पुलिस की गोली से हुई थी आईपीएस हेमंत करकरे की मौत, बयान पर मचा बवाल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 5, 2024

कसाब की नहीं, पुलिस की गोली से हुई थी आईपीएस हेमंत करकरे की मौत, बयान पर मचा बवाल

 


नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे की मौत आतंकी कसाब की गोली से नहीं बल्कि आरएसएस समर्थित पुलिस अधिकारी की गोली से हुई थी। ये दावा महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने किया है। वहीं विजय वडेट्टीवार इस बयान पर महाराष्ट्र की राजनीति गर्म हो गई है। विजय वडेट्टीवार इस बयान पर बीजेपी ने करारा निशाना साधते हुए बोली कि- अब समझ में आ रहा कि कांग्रेस और उसके युवराज राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से दुआएं क्यों आ रही है।

दरअसल कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे को गोली किसी आतंकी की नहीं लगी थी बल्कि आरएसएस समर्थित पुलिस अधिकारी की थी। इस चीज को छुपाया गया और देशद्रोही उज्जवल निकम हैं। देशद्रोही को टिकट दिया गया, तो सवाल उठता है कि क्या बीजेपी देशद्रोहियों को समर्थन देने वाली पार्टी है?

हमने उज्जवल निकम जैसे देशभक्त को टिकट दियाः देवेंद्र फडणवीस

वडेट्टीवार के बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने उज्जवल निकम जैसे देशभक्त को टिकट दिया है, तो ये विरोधी पक्ष कांग्रेस-एनसीपी के नेता कहते हैं कि उज्जवल निकम ने अजमल कसाब की बदनामी की। अब इनको चिंता किस बात की है अजमल कसाब की, जिसने मुंबई में आकर बम विस्फोट किए। हमारी महायुति उज्जवल निकम के साथ है और इनका महाविकास आघाड़ी अजमल कसाब के साथ है, तुम्हें निर्णय लेना है कि किसके साथ खड़े रहना है?’

Post Top Ad