कानपुर सेंट्रल पर यात्रियों को फूड ट्रॉली से परोसा जाएगा भोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 3, 2024

कानपुर सेंट्रल पर यात्रियों को फूड ट्रॉली से परोसा जाएगा भोजन


कानपुर : (मानवी मीडियागोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद सेंट्रल स्टेशन पर दो इकोनामिक फूड ट्रॉली से यात्रियों को खाना परोसा जाने लगा है। 20 रुपये में जनता खाना, 50 में काम्बो मील उपलब्ध होगा। स्टेशनों पर चोरीछिपे अवैध वैंडर व पेंट्रीकार यात्रियों को पैक खाना थमा देते हैं। जिसके कारण फूड प्वाइजनिंग की घटनाएं होती हैं। बीते सप्ताह की नागरपुर से गोरखपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन में करीब 40 यात्री बीमार हो गए थे। इसे देखते हुए सेंट्रल स्टेशन पर गुरुवार से इकोनामिक फूड ट्रॉली की शुरूआत की गई है। 

डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि यात्रियों को शुद्ध भोजन परोसने के मकसद से अभी फिलहाल दो भोजन ट्राली शुरू की गई हैं। दो प्लेटफार्मों पर ट्राली खड़ी होंगी। आगे इसे और बढ़ाया जाएगा। 20 रुपये में जनता खाना जिसमें सात पूड़ी, अचार, सूखी सब्जी और मिर्च होगी। 50 रुपये में काम्बो थाली की व्यवस्था की गई है। जिसमें छोला-चावल, राजमा-चावल, अंडाकरी-चावल मिलेगा। आईआरसीटीसी की ओर से यह भोजन ट्राली चालू की गई है। 200 एमएल पेयजल का गिलास तीन रुपये में दिया जाएगा।

Post Top Ad