राफा में नरसंहार पर अड़े नेतन्याहू को रोकने में जुटा अमेरिका - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 9, 2024

राफा में नरसंहार पर अड़े नेतन्याहू को रोकने में जुटा अमेरिका


(मानवी मीडिया) : इजरायली सेना आईडीएफ हमास आतंकियों के खिलाफ नई जंग के लिए राफा शहर के बाहरअपने टैंक और बड़ी संख्या में सेना के जवानों के साथ खड़ी है। उसे अपने नेता और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश का इंतजार है। पूरी दुनिया को आशंका है कि गाजा के बाद इजरायली सेना अब नए नरसंहार की तैयारी कर रही है। राफा शहर को श्मशान घाट बनाने में आमादा नेतन्याहू किसी भी कीमत पर रुकना नहीं चाहते। उन्होंने कसम खाई है कि बात अगर उनके देश की संप्रभुता पर आएगी तो वो चुप नहीं बैठेंगे और दुश्मन का नामोनिशान मिटा देंगे। राफा में मासूमों के कत्ल और बड़े पैमाने पर नरसंहार को रोकने के लिए अब अमेरिका ने पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। बाइडेन प्रशासन ने लगातार दूसरी बार इजरायल को धमकी दी है कि वह उसके राफा ऑपरेशन में साथ नहीं देगा। हालांकि इजरायल ने अब अमेरिका को पलटवार देते हुए कहा कि उसे इससे फर्क नहीं पड़ने वाला है। इजरायली हुकूमत का दावा है कि गाजा में हमास का खात्मा करने के बाद वह अपना अगला ऑपरेशन दक्षिणी गाजा के राफा शहर में चलाएगी। इजरायली रक्षा सूत्रों के मुताबिक, हमास का आखिरी गढ़ राफा में है। हालांकि एक सच्चाई यह भी है कि राफा में हमास के अलावा 1.6 मिलियन की आबादी रहती है, जिनमें से अधिकतर वे फिलिस्तीनी हैं जो गाजा से अपनी जान बचाकर शरण लिए हुए हैं। अमेरिका समेत आधी दुनिया को डर सता रहा है कि इजरायली हमले के बाद राफा में गाजा की तरह कत्लेआम मचेगा। कई मासूमों की जान जाएगी। गाजा में इजरायली हमले के बाद मरने वालों की संख्या 34 हजार पार कर गई है, जिनमें 70 फीसदी महिलाएं और बच्चे हैं।


इजरायल को बार-बार धमकी दे रहा अमेरिका

इज़राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार है कि अमेरिका ने आईडीएफ के लिए हथियारों की खेप रोक दी है। अमेरिका पिछले साल 7 अक्तूबर को हमास के हमले के बाद से लगातार इजरायल को सैन्य सहायता पहुंचा रहा है। अब अमेरिका ने इस पर रोक लगाने की धमकी दी है। बाइडेन प्रशासन ने उन रिपोर्ट की पुष्टि की कि उसने हाल ही में 2000 और 500 पाउंड के बमों की बड़ी खेप पर रोक लगा दी है, जो इजरायल के लिए जाने वाली थी। अमेरिका को डर है कि इजरायल घनी आबादी वाले राफा शहर में ऑपरेशन के दौरान इन हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। वाशिंगटन ने राफा में इजरायली हमले का कड़ा विरोध किया है। हालांकि उसे विश्वास है कि इज़रायल वहां शरण लिए हुए लाखों फिलिस्तीनियों की सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना अभी तुरंत ऐसा नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को फिर बयान दिया कि अगर इजरायल राफा के आबादी वाले हिस्सों में हमास के खिलाफ अभियान शुरू करता है तो उनका प्रशासन उसका समर्थन नहीं करेगा।

Post Top Ad