सरकारी स्कूलों में हर दिन देनी होगी प्रार्थना सभा की फोटो - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 15, 2024

सरकारी स्कूलों में हर दिन देनी होगी प्रार्थना सभा की फोटो


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 का शैक्षिक कैलेंडर जारी किर दिया गया है। शिक्षा महानिदेशक ने इसका सभी जनपदों से कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है  कि सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए रुचिपूर्ण तरह से पढ़ाया जाये और और शारीरिक विकास के लिए खेल गतिविधि हर हाल में कराई जायें। आदेश में कहा गया कि विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू होने से पूर्व 15 मिनट प्रातःकालीन प्रार्थना सम्पन्न करायी जाय। प्रार्थना में विभाग की ओर से प्रतिदिन निर्धारित दैनिक प्रार्थनायें यथा सोमवार वह शक्ति हमें दो दयानिधे.... मंगलवार दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना, बुधवार ऐ मालिक तेरे बन्दे हम... गुरुवार सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु शुक्रवार-हर देश में तू, हर भेष में तू... एवं शनिवार इतनी शक्ति हमें देना दाता... करायी जाय। प्रार्थना के बाद राष्ट्रगान फिर 5 से 7 मिनट ध्यान, मेडिटेशन बच्चों से कराया जाय। फिर पढ़ाई शुरू करानी होगी। शिक्षिकाओं एवं बच्चों सहित प्रार्थना स्थल का एक फोटोग्राफ प्रतिदिन लेना होगा और फोटोग्राफ सम्बन्धित खंड शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद तत्काल भेजा जायेगा। फोटोग्राफ को अपने टैबलेट में सुरक्षित रखना होगा। शिक्षण कार्य करने से पहले शिक्षकों की ओर से बच्चों से अनौपचारिक बातचीत, जिसके अन्तर्गत स्वयं का परिचय, नाम सहित, बच्चों का परिचय व उनके परिवार, गांव, तहसील, जनपद, राज्य एवं देश के बारे में बताना होगा। साथ ही विद्यालय की उपलब्धियां सामान्य प्रशासन के बारे में जानकारी देकर बच्चों को कक्षा शिक्षण के लिए सहज किया जायेगा तथा निर्धारित विषय सम्बन्धी पाठ्यक्रम से रोचक ढंग से  पढ़ाना होगा। 

Post Top Ad