लखनऊ : (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022-23 में राज्यस्तर पर चयनित यूपी के बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने से पहले आईआईटी के वैज्ञानिक प्रशिक्षण देंगे। ताकि वह राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके। पहली बार होने जा रहे इस तरह के प्रशिक्षण से छात्रों लाभ मिलेगा। आईआईटी नई दिल्ली में 28 व 29 मई को होने जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपी से चयनित बच्चों को मौका मिलेगा। जिसमें लखनऊ की छात्रा वैष्णवी का नाम भी शामिल है।
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने चयनित 6 बाल वैज्ञानिकों कार्यशाला में प्रतिभाग करवाने के लिए सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है। बीते वर्ष 8 दिसंबर को आयोजित हुई राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन में लखनऊ मंडल के 6 जनपदों से रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल, सी-ब्लॉक, इन्दिरा नगर की कक्षा 9 की छात्रा वैष्णवी तिवारी का चयन हुआ था। वैष्णवी के चयनित मॉडल का शीर्षक डेफ एंड डम्ब प्रोजेक्ट है, जिसमें मूक व बधिर रूप के दिव्यांगों को एक ग्लब्स के माध्यम से उनकी बातों को प्रोग्रामिंग कर लिखित भाषा के रूप में प्रदर्शित करने की डिवाइस बनाई गई है,जिसका कुल ख़र्च मात्र पांच सौ रुपये आया है,इस मॉडल को नेशनल स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है।