सीवर टैंको में हो रही मौतें, भाजपा सरकार के माथे पर कलंक है: अजय राय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 1, 2024

सीवर टैंको में हो रही मौतें, भाजपा सरकार के माथे पर कलंक है: अजय राय

 


लखनऊ, (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के वजीरगंज, में आज मजदूर दिवस पर बिना सुरक्षा उपकरण के सीवर में सफाई के लिए उतरे बाप बेटे की दम घुटने से मौत हो गई। 

इस दर्दनाक घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री  अजय राय ने कहा की पूरी दुनिया में आज का दिन इसलिए मनाया जाता है की हम मजदूरों को देश के निर्माण में उनके योगदान हेतु सराहना दें सकें।आज के दिन हम मजदूरों की समस्याओं और उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता से विचार करते हैं और आज ही के दिन इतनी संवेदनहीनता की दो मजदूरों को मरने के लिए सीवर में भेज दिया गया ।

 राय ने कहा कि झूठ और जुमले की बुनियाद पर टिकी सरकार बातें तो चांद की करती है मगर आज भी सीवर टैंको में सफाई के दौरान हो रही मौतें बदस्तूर जारी है ।मोदी सरकार ने खुद ही लोकसभा में बताया कि पिछले 5 सालों में 339 मौतें सीवर में सफाई के दर्द दौरान हो चुकी हैं ।

 राय ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो चुकी है। कानून के मुताबिक सफाई एजेंसियों के लिए सफाई कर्मचारियों को मास्क,दस्ताने जैसी सुरक्षात्मक उपकरण देना अनिवार्य है लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी एजेंसियां ऐसा नहीं करती ।भाजपा सरकार ने पूरे तंत्र को ठेका तंत्र में बदल दिया है जहां कामगारों के साथ अमानवीय व्यवहार होता है ।

आज मजदूर दिवस पर दो कामगारों की मौत भाजपा सरकार पर एक कलंक की तरह है जो यह बता रही है कि यह सरकार अपने खून पसीने से देश की प्रगति को गति देने वाले मजदूरों को लेकर कितनी संवेदनहीन है।



Post Top Ad