नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार नए-नए फीचर ला रही है। इसी कड़ी अब स्टेटस अपडेट के लिए एक जबर्दस्त फीचर की एंट्री हुई है। इस फीचर के आने से यूजर स्टेटस अपडेट में 1 मिनट के वीडियो शेयर कर सकते हैं।
वॉट्सऐप में आए इस नए अपडेट की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से किए गए पोस्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप एक मिनट के वीडियो को स्टेटस अपडेट में शेयर करने वाले फीचर को देख सकते हैं। WABetaInfo के अनुसार यह नया फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.10.10.74 में आया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इसे आप टेस्टफ्लाइट ऐप में चेक कर सकते हैं। 30 सेकंड की बजाय एक मिनट का वीडियो स्टेटस अपडेट शेयर करने वाला फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए ही रोलआउट हो रहा है। कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट करेगी।
वॉट्सऐप अपने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर हाजिर है। यह फीचर पिन किए गए मेसेज को प्रीव्यू करने का ऑप्शन देता है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी भी WABetaInfo ने दी है। इस फीचर की खास बात है कि यह सीधे पिन्ड मेसेज प्रीव्यू में मीडिया कॉन्टेंट का थंबनेल दिखाएगा। इससे यूजर्स को पिन्ड मेसेजेस को सेलेक्ट किए बिना ही फोटो, वीडियो या दूसरी मीडिया फाइल्स को पहचानने में आसानी होगी। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
रिपोर्ट के अनुसार स्क्रीन में टॉप पर पिन किए गए मेसेजेस के लिए थंबनेल ऐड करने पर यूजर आसानी से उसके कॉन्टेंट को प्रीव्यू कर सकेंगे।