अस्पताल का नया कारनामा, उंगली की जगह इस चीज का कर दिया ऑपरेशन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 16, 2024

अस्पताल का नया कारनामा, उंगली की जगह इस चीज का कर दिया ऑपरेशन


केरल : (
मानवी मीडिया) कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल से गड़बड़ी की एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आया है। जहां एक चार साल की बच्ची गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का शिकार हो गई। बच्ची के परिजनों के मुताबिक, उसके एक हाथ में छह उंगलियां थीं। एक एक्स्ट्रा उंगली को हटवाने के लिए परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसकी जीभ का ऑपरेशन कर दिया। बच्ची के एक रिश्तेदार ने कहा, “हमें बताया गया कि बच्ची की छह उंगलियों में से एक को छोटी सी सर्जरी के जरिए हटाया जा सकता है इसलिए हम सहमत हो गए। थोड़ी देर बाद, जब बच्ची को वापस लाया गया, तो हम यह देखकर हैरान रह गए कि लड़की के मुंह में प्लास्टर लगा हुआ था। हमें नहीं पता था कि क्या हुआ। 

जब हमने उसके हाथ की ओर देखा तो पाया कि अभी भी छठी उंगली मौजूद थी।” रिश्तेदार ने कहा, “हमने इस बारे में नर्स को बताया और जब उसने यह सुना, तो वह मुस्कुराने लगी। हमें बताया गया कि उसकी जीभ में भी समस्या थी, और उसे ठीक कर दिया गया। जल्द ही डॉक्टर आए और गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि छठी उंगली हटा दी जाएगी और फिर वे बच्ची को लेकर गए।” यह खबर सामने आने के बाद संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह अस्पताल पहले से ही सुर्खियों में है। पिछले दिनों अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज के पेट में कैंची छोड़ दी थी।

Post Top Ad