सीतापुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिनों तक बंद रहेगा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 15, 2024

सीतापुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिनों तक बंद रहेगा


लखनऊ : (मानवी मीडियालखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सीतापुर से होकर बरेली जाने वाले यात्रियों को आज से तीन दिनों तक लम्बे रुट का सफर तय करना होगा। ऐसा इसलिए क्योकि लम्बे समय से अटके रेलवे समपार फाटक पर गाटर रखकर ओवरब्रिज निर्माण को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। बुधवार से शुक्रवार तक इस रुट पर वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। इस मार्गों से निकलने वाले वाहनों को हरगांव से होकर गुजरना पड़ेगा। इसके साथ ही लखनऊ से आने वाले वाहन सिधौली से मिश्रिख होते हुए पिसावा पहुंचकर बरेली रुट पर वापस आ सकेंगे। एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लम्बे समय से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद एनएचआई 15 मई से 17 मई तक नेरी- हेमपुर 145 सी रेलवे समपार फाटक के ऊपर 4 पैनल का गाटर रखने का काम किया जायेगा। प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश कुमार ने बताया कि गाटर रखने के बाद करीब 2 माह तक काम चलने के बाद ओवरब्रिज से वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा। जिससे लोगों को घंटों लगने वाली जाम की समस्या से निजात मिल सकेगा। एनएचआई के गाटर रखने के दौरान 800 टन की मशीन कार्य करने के दौरान रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन भी बाधित रहेगा। इस रेल मार्ग पर करीब 50 ट्रेनों का आवागमन होता है। 

Post Top Ad