नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का प्रचार आखिरी दौर में है। इस बीच, उत्तर प्रदेश की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट पर भाजपा के टिकट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यहां बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट सकता है। उनकी जगह छोटे बेटे करन भूषण सिंह की उम्मीदवारी पर सहमति बन सकती है। बड़े बेटे प्रतीक पहले ही बीजेपी से विधायक हैं।
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी आलाकमान की बृजभूषण शरण सिंह से कैसरगंज लोकसभा के उम्मीदवार को लेकर फोन पर बात हुई है बृजभूषण के छोटे बेटे को कैसरगंज से पार्टी लोकसभा का टिकट दे सकती है। बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से मौजूदा सांसद हैं, लेकिन महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों की वजह से उनके टिकट को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ है। इससे पहले टिकट काटे जाने की अटकलों पर बृजभूषण ने पार्टी हाईकमान से कहा था कि मेरी गलती क्या है। इससे पहले टिकट में देरी पर बृजभूषण ने कहा था, पार्टी नेतृत्व को पता है कि इस सीट पर बीजेपी मजबूत है। टिकट के लिए एक दावेदार मैं भी हूं. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है। पार्टी तय करेगी कि उम्मीदवार कौन होगा।