यूपी के दो हजार सरकारी स्कूलों में स्थापित होगी AI व रोबोटिक्स लैब - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 18, 2024

यूपी के दो हजार सरकारी स्कूलों में स्थापित होगी AI व रोबोटिक्स लैब


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित 2000 प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में एआई व रोबोटिक्स लैब स्थापित की जायेगी। ये लैब कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से डिजाइन की गई है। इससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता भी विकसित होगी। अधिकारियों का मानना है कि आज की तकनीकी और इंटरनेट के दौर में बच्चों के लिए ये काफी कारगर साबित होगी। इस लैब को प्रमुख सचिव बेसिक डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम ने शुक्रवार को करीब से देखा और उसे समझा है। राजधानी के द मिलेनियम स्कूल में बनी इस लैब को आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों की ओर से स्थापित स्टेमपीडिया ने तैयार किया है। लैब में कोडिंग, एआई, रोबोटिक्स, एसटीईएम और टिंकरिंग जैसी 21वीं सदी की तकनीकी के बारे में सीखने का अवसर मिलेगा। प्रमुख सचिव के साथ बीएसए राम प्रवेश, जिला समन्वयक अखिलेश अवस्थी, प्रिंसिपल डॉ. मंजुला गोस्वामी स्वप्निल कुमार (पार्टनरशिप प्रमुख, स्टेमपीडिया), हेडमिस्ट्रेस पूजा, उप प्रिंसिपल दीपक, मास्टर ट्रेनर सुमन कुमारी, स्कूल समन्वयक सुहानी, रोबोटिक्स प्रशिक्षक शिवम पाल और अमित उपस्थित थे।

Post Top Ad