दिल्‍ली के 8 बड़े स्‍कूलों में बम की सूचना से हड़कंप; दिल्‍ली पुलिस अलर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 1, 2024

दिल्‍ली के 8 बड़े स्‍कूलों में बम की सूचना से हड़कंप; दिल्‍ली पुलिस अलर्ट

 


नई दिल्‍ली (मानवी मीडिया) : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। द्वाराक स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्‍ता और अग्निशमन विभाग का दस्‍ता भी साथ में मौजूद है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल बम की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। उधर, पूर्वी दिल्‍ली के मयूर विहार में स्थित मदर मैरी स्‍कूल में भी बम होने की सूचना है।

 पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह ई-मेल के जरिये मदर मैरी स्‍कूल में बम होने की सूचना दी गई थी। संस्‍कृति स्‍कूल में भी बम की सूचना मिली है। इस क्रम में दिल्‍ली के 8 बड़े स्‍कूलों में बम की सूचना से खलबली मची हुई है। दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्‍कूल परिसर को खाली करवाकर सर्च किया जा रहा है, ताकि यदि कहीं बम हो तो उसे निष्क्रिय किया जा सके।

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए। ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है। मामले में जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं। इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है। एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।

Post Top Ad