50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी राहुल सिंह को UPSTF ने किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 16, 2024

50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी राहुल सिंह को UPSTF ने किया गिरफ्तार


लखनऊ  (मानवी मीडिया)16-05-2024 थाना सुमेरपुर, जनपद हमीरपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 631/2023 में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात  अपराधी राहुल सिंह उर्फ दीपक सिंह, जनपद बाँदा से गिरफ्तार।

दिनांकः 16-05-2024 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को थाना सुमेरपुर, जनपद हमीरपुर पर पंजीकृत लूट / डकैती की घटना में पंजीकृत मु०अ०सं०: 631/2023 धारा 395/412 भादवि में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित एवं गिरोह का सरगना राहुल सिंह उर्फ दीपक सिंह को जनपद बाँदा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

राहुल सिंह उर्फ दीपक सिंह पुत्र हरिनाम सिंह, निवासी ग्राम रानीगंज कैथोला, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-

1. 520 रूपये नगद।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-

निकट महाराणा प्रताप चौक, सिविल लाइन, जनपद बांदा, दिनांकः 16-05-2024 । समय 02:50 बजे।

एसटीएफ उ०प्र० को विगत काफी दिनों से फरार / पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय गिरोह का आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में

एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में  शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री जय प्रकाश राय एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज

के नेतृत्व में टीम गठित कर, अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। निरीक्षक  अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण उदय प्रताप सिंह, अजय सिंह यादव,

सोनू, प्रभंजन पाण्डेय व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम दिनांक 15/16-05-2024 की रात्रि में जनपद बांदा के सिविल लाइन क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन में भ्रमणशील थी। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना सुमेरपुर, जनपद हमीरपुर से लूट/डकैती की घटना में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल सिंह उर्फ दीपक सिंह, महाराणा प्रताप चौक के पास मौजूद है, जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है।

इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त राहुल सिंह उर्फ दीपक उपरोक्त द्वारा बताया गया कि माह दिसम्बर 2023 में थाना क्षेत्र सुमेरपुर, जनपद हमीरपुर में अपने साथी गोलू उर्फ शिवांशु सिंह, शोभित सिंह व अंकित उर्फ राबिन आदि के साथ मिलकर राहगीर सुशील सिंह को तमंचा

दिखाकर लूट की घटना कारित की गयी थी। लूट से प्राप्त धनराशि को इन सभी लोगों द्वारा आपस में बराबर-बराबर बांट लिया गया था तथा घटना के बाद से ही पुलिस की गिरफ्तारी से बचने हेतु यह सभी लोग इधर-उधर छिपकर रहने लगे और एक स्थान पर अधिक समय

तक नहीं रूकते थे तथा राहुल सिंह उर्फ दीपक को जब यह ज्ञात हुआ कि उसकी गिरफ्तारी हेतु उसके ऊपर 50,000 /- रूपये का पुरस्कार घोषित हुआ है तभी से वह फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल सिंह उर्फ दीपक सिंह उपरोक्त को थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर में पंजीकृत मु०अ०सं० 631/2023 धारा 395/412 भादवि में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना समुरेपुर, जनपद हमीरपुर पुलिस द्वारा की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल सिंह उर्फ दीपक सिंह उपरोक्त का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

मु०अ०सं०

धारा

288/2020 323/504/506 भादवि व 3 (1) द,घ व

क०सं०

 398/2021 4

3(2)ए एससी/एसटी एक्ट 637/2020 395/412 भादवि

भादवि

395/412 भादवि 507/2021 147/148/149/307/309/402

509/2021 3/25 आर्म्स एक्ट 631/2023 495/412 भादवि



Post Top Ad