भारत ने यूएन के आतंकवाद रोधी कोष में दिए 5 लाख डॉलर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2024

भारत ने यूएन के आतंकवाद रोधी कोष में दिए 5 लाख डॉलर


 संयुक्त राष्ट्र (मानवी मीडिया)भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में 5 लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय (यूएनओसीटी) के अवर महासचिव व्लादिमीर वोरोनकोव को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड (सीटीटीएफ) के लिए देश के स्वैच्छिक वित्तीय योगदान के रूप में पांच लाख अमेरिकी डॉलर सौंपे। 

संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी मिशन के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है। पोस्ट में लिखा है भारत ने वैश्विक आतंकवाद-रोधी पहलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है तथा संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद-रोधी ट्रस्ट कोष में 500,000 अमेरिकी डॉलर का योगदान देकर, विशेष रूप से अफ्रीका में आतंकवाद से निपटने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है।

मिशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है भारत आतंकवाद के खतरे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सदस्य देशों की क्षमता निर्माण में संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय द्वारा किए गए कार्य और अधिदेश को बहुत महत्व देता है। नवीनतम योगदान आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

बयान में कहा गया है कि भारत का योगदान यूएनओसीटी के वैश्विक कार्यक्रमों- मुख्य रूप से आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला (सीएफटी) और आतंकवादी यात्रा कार्यक्रम का मुकाबला (सीटीटीपी)- को समर्थन देगा।

बता दें कि अफ्रीका में आतंकवाद के बढ़ते खतरे के मुद्दे से निपटना पिछले कुछ वर्षों से भारत की आतंकवाद-रोधी प्राथमिकताओं में से एक रहा है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अक्टूबर 2022 में भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित आतंकवाद रोधी समिति की विशेष बैठक के दौरान ट्रस्ट फंड में योगदान देने प्रतिबद्धता जताई थी।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

Post Top Ad