हवा में तेजी से हिला प्लेन, एक यात्री की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 21, 2024

हवा में तेजी से हिला प्लेन, एक यात्री की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी


लखनऊ (मानवी मीडिया)- लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट को एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। यह एक हादसे की ही तरह था। हवा में विमान इतनी तेजी से हिल रहा था कि विमान में बैठे यात्री खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। इस दौरान एक यात्री की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद एयर टर्बुलेंस के बीच प्लेन की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300ER फ्लाइट ने लंदन से उड़ान भरी थी। इस बीच यात्रा के दौरान ही विमान तेजी से हिलने लगा। ऐसे में कैप्टन ने फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर दिया। बैंकॉक के सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। लेकिन तब तक एक पैसेंजर ने दम तोड़ दिया था, लैडिंग के बाद जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया। वहीं इस बीच सिंगापुर एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “हम टर्बुलेंस में जान गंवाने वाले पैसेंजर के परिवार के प्रति शोक जाहिर करते हैं।” एयरलाइन ने कहा कि वह घायल यात्रियों को मेडिकल हेल्प देने के लिए थाईलैंड की अथॉरिटी के संपर्क में है। आगे की मदद के लिए एक टीम को बैंकॉक भेजा जा रहा है।

Post Top Ad