- बीजेपी के स्ट्रांग होल्ड वाले राज्यों में पूरा उत्तर भारत और दक्षिण भारत के दो-तीन राज्य हैं आइए पहले वहीं से अपनी समीक्षा की शुरुआत करते हैं : असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना इन राज्यों में बीजेपी की स्थिति मजबूत नजर आती है इन राज्यों में कुल 400 लोकसभा सीटें हैं साल 2019 में बीजेपी ने इनमें से 282 सीटेंम जीती थीं, इसके अलावा ओडिशा, जम्मू कश्मीर, पंजाब, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में मिली सीटों को जोड़ दें तो बीजेपी साल 2019 में 303 के आंकड़े तक पहुंच गई थी ।
- अब 2024 में अगर बीजेपी को अकेले 350 का आंकड़ा पार करना है तो उसे 2019 की सफलता को बरकरार रखते हुए कम से कम 50 से ज्यादा सीटें जीतनी होंगी, अब सवाल यह है कि 50 से ज्यादा सीट बीजेपी कहां से निकालेगी ?
-दिल्ली , गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड ये वो राज्य हैं जहां लगभग लगभग बीजेपी ने पूरा क्लीन स्वीप किया था, यानी यहां पर भाजपा के आगे बढ़ाने की कोई गुंजाइश नहीं है ।
- उत्तर प्रदेश की 80 में से 70 सीटों को भाजपा गठबंधन आसानी से जीत रहा है बीजेपी को पिछले साल के पिछले चुनाव के मुकाबले 6 सीटों का फायदा हो रहा है अगर ऐसा होता है तो योगी आदित्यनाथ अपने मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में कामयाब रहेंगे क्योंकि बहुत से लोग दावा कर रहे हैं कि अगर यूपी में बीजेपी की सीट पिछले चुनाव के मुकाबले कम होती हैं तो योगी आदित्यनाथ की ताकत को यूपी में काम किया जा सकता है लेकिन हिंदू विरोधियों का ये सपना टूट गया है ।
- दिल्ली में बीजेपी सभी 07 सीट जीत रही है ।
- गुजरात में भी बीजेपी सभी 26 सीट जीत रही है यानी यह 2019 के चुनाव के नतीजे का रिपीटीशन है ।
- हरियाणा में बीजेपी को 10 में से 07 सीट मिल रही है बीजेपी को तीन सीटों का नुकसान हो रहा है हरियाणा में बीजेपी को नुकसान की वजह भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी नाराजगी है ।
- हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीट और उत्तराखंड की सभी पांच सीट बीजेपी पहले की तरह जीत रही है ।
- पश्चिम बंगाल की 42 में से 25 सीट बीजेपी जीत रही है बीजेपी को यहां पर 6 से 7 सीटों का फायदा होता नजर आ रहा है।
- 2019 की तरह झारखंड में भी बीजेपी 14 में से 9 सीट जीत रही है ।
- राजस्थान की 25 में से 23 सीट बीजेपी जीत रही है यहां पर बीजेपी को 2019 के मुकाबले दो सीटों का नुकसान हो रहा है ।
- मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से बीजेपी 28 सीट जीत रही है नकुलनाथ छिंदवाड़ा में अपनी सीट जीत रहे हैं इसीलिए बीजेपी को यहां पर एक सीट का नुकसान हो रहा है 2019 में भी बीजेपी ने 29 में से 28 सीट जीती थी ।
- उड़ीसा में 21 में से 10 सीट बीजेपी जीत रही है बीजेपी को दो सीटों का फायदा हो रहा है ।
- अब देखिए अगर बिहार की बात करें तो बिहार में 40 लोकसभा सीट हैं ।इस बार भाजपा गठबंधन को यहां पर 31 सीट मिल सकती है भाजपा गठबंधन को 8 सीटों का नुकसान हो रहा है नोट करने वाली बात यह है कि 2019 में बीजेपी ने सिर्फ 17 सीट जीती थी, बाकी जेडीयू ने 16 लोजपा ने 6 सीट जीती थी, यानी बीजेपी बिहार में आधे से कम सीटों पर लड़ी थी और मजे की बात यह है कि 2024 में जो सीट बंटवारा हुआ है उसमें बीजेपी 2019 के मुकाबले कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है, यानी वह सिर्फ 17 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है, यानी बिहार में भाजपा अपनी सीट बढा नहीं सकती है, यानी 2019 के मुकाबले सीट कम ही होगी ज्यादा नहीं होगी। *मेरा यह मानना है कि नीतीश कुमार से जनता नाराज है उनकी पलटी मार प्रवृत्ति को देखते हुए अगर जदयू बड़ी संख्या में सीट हार जाए तो आश्चर्यचकित मत होइएगा* यानी बिहार में कोई उम्मीद नहीं है ।
- छत्तीसगढ़ में 11 सीट हैं बीजेपी को इस बार 10 सीट मिल रही है पिछली बार के मुकाबले भाजपा को एक सीट ज्यादा मिल रही है ।
- आगे बढ़ते हैं बात करते हैं महाराष्ट्र की ... महाराष्ट्र में 2019 में 48 सीटों में से एनडीए को 41 सीट मिली थी इसमें बीजेपी को 23 सीट मिली थी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 18 सीट मिली थी, एक बार फिर मजे की बात यह है कि महाराष्ट्र में 2024 में भाजपा सिर्फ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है यानी आप सोचिए 2019 में बीजेपी 23 सीट जीती थी और इस बार बीजेपी चुनाव ही सिर्फ 28 सीटों पर लड़ रही है तो महाराष्ट्र में भी बीजेपी की सीट इस बार कम होगी बढ़ेगी नहीं । वहीं महाराष्ट्र के अंदर एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की वजह से भी बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
- जम्मू कश्मीर से बीजेपी को कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए, 2019 में बीजेपी ने वहां पर तीन सीट जीती थी, वह एक मुस्लिम आबादी वाला स्टेट है इसलिए वहां पर भाजपा 2019 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है, अब वहां पर कोई इजफा नहीं हो सकता ।
- तमिलनाडु में बीजेपी को एक भी सीट मिलने की संभावना कम नजर आ रही है हो सकता है कि अन्नामलाई अपनी सीट निकालना हालांकि बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ेगा लेकिन कोई सीट मिलेगी क्या यह अभी भी बड़ा सवाल है ।
- आंध्र प्रदेश में कुल 25 सीट हैं भाजपा गठबंधन को यहां पर पांच सीट मिल सकती हैं यानी बीजेपी को आंध्र प्रदेश में पांच सीटों का फायदा है ।
- असम में कुल 14 सीट हैं इस बार बीजेपी को यहां पर 12 सीट मिल सकती हैं पिछली बार के मुकाबले यहां भाजपा को तीन सीटों का फायदा है ।
- कर्नाटक में बीजेपी 28 में से 20 सीट जीतेगी। साल 2019 के मुकाबले भाजपा को 6 सीटों का नुकसान हो रहा है ।
- मैं इस बात को मान सकता हूं कि तेलंगाना ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भाजपा अपनी 15 सीट बढ़ा सकती है अगर हम अपने मित्रों की बात को मान ले तो भी बीजेपी 318 तक ही जाती है ।
- अब बहुत सारे मित्र यह कहेंगे कि तमिलनाडु और केरल में और आंध्र प्रदेश में बीजेपी सीट जीत सकती है तो मैं उनको बिल्कुल बता दूं कि तमिलनाडु में साल 2019 में बीजेपी का वोट प्रतिशत सिर्फ 3.66 था, इसके बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तमिलनाडु में सिर्फ ढाई पर्सेंट वोट मिला, बीजेपी को सीट लाने के लिए कम से कम 15% से ज्यादा वोट लेने होंगे और तीन प्रतिशत से सीधे 15% तक की उछाल मारना तमिलनाडु में अत्यंत असंभव कार्य है, पश्चिम बंगाल में बीजेपी का वोट प्रतिशत किस लिए अचानक बड़ा क्योंकि वहां पर हिंदू मुस्लिम राजनीति है जो बीजेपी की पिच है, दक्षिण के राज्य में हिंदू मुस्लिम कोई मुद्दा नहीं है हां बीजेपी का वोट प्रतिशत तमिलनाडु में जरूर बढ़ेगा, पर उसे अभी सीटों के लिए गुंजाइश नहीं है बिल्कुल वही स्थिति केरल में भी है!
- आंध्र प्रदेश में 2019 में बीजेपी को 0.96% वोट मिला था यानी एक प्रतिशत से भी कम वोट मिला था, बीजेपी ने एलाइंस किया है हो सकता है कि बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़कर तीन से पांच प्रतिशत हो जाए, फिर भी अगर यहां पर बीजेपी दो-तीन सीट निकाल ले तो बड़ी बात मानना चाहिए । इसके अलावा मुझे कहीं भी बीजेपी की सीट बढ़ाने की गुंजाइश नजर नहीं आती है हालांकि राजस्थान महाराष्ट्र बिहार कर्नाटक हरियाणा इन राज्यों में बीजेपी की सीट घटने की बात कही जा रही है, बीजेपी को नुकसान होने की बात कही जा रही है, चलिए मैं इसको भी नहीं मानता हूं नुकसान हो रहा है, लेकिन फिर भी अगर हम बीजेपी को आंध्र प्रदेश तमिलनाडु केरल में पांच सात सीट दे दें तो भी बीजेपी का आंकड़ा 325 के आगे नहीं बढ़ सकता ।
- 400 पार के नारे पर प्रधानमंत्री मोदी खुद भी रजत शर्मा को दिए गए इंटरव्यू में कह चुके हैं कि मैं 400 पार वाली जो बात कही है पूरा विपक्ष इस में उलझ गया है, यानी प्रधानमंत्री मोदी खुद भी जानते हैं कि 400 पार होने वाला नहीं यह सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की रणनीति है ।
कुल मिला करके भाजपा गठबंधन को 320 से 350 सीट मिल सकती है बीजेपी आसानी से बहुमत प्राप्त कर लेगी नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे बीजेपी का आंकड़ा 300 से 330 तक हो सकता है ।
फिर वही प्रभु में विश्वास - "होइहैं वही जो राम रची राखा"
👏🏻 *प्रो. (डॉ.) आर. के. सिंह* - हॉर्टिकल्चर विभाग, सी. सी. आर. (पी.जी.) कालेज; मुज़फ्फरनगर (उ.प्र.) भारत
*पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष,* भारत विकास परिषद हस्तिनापुर विकास रत्न प्रांत; NCR -1 (आर.एस.एस. का अनुषांगिक संगठन) ...
*President,* हिंद एग्री हॉर्टिकल्चरल सोसायटी
*संपादक,* ▪️ *राष्ट्रीय कृषि*
▪️ *Rashtriya Krishi*
*कार्यकारिणी सदस्य,* मीडिया सेंटर, मुजफ्फरनगर
*अधिष्ठाता:* क्षत्रिय धर्मसंसद
*पूर्व जिला संवादाता,* जनसत्ता एक्सप्रेस
*ग्रुप एडमिन,* Kshatriya Matrimonial (निः शुल्क सेवा क्षत्रिय / राजपूत/ ठाकुर समाज के लिए)
📱9412113662
e mail : hahs1624@gmail.com