हल्द्वानी : (मानवी मीडिया) राज्य गठन से लेकर अब तक नैनीताल जिले में अब तक 305 लोग लापता हैं। सालों से इनकी तलाश चल रही है और अब एक बार फिर इनकी तलाश के लिए दो माह का ऑपरेशन स्माइल शुरू हो गया है। जिले में चार टीमों को इनकी तलाश में लगाया गया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि वर्ष 2000 से वर्ष 2024 के कुल 305 लोग लापता हुए। जिसमें 19 बालक, 15 बालिका, 168 पुरुष और 104 महिलाएं हैं। इनकी तलाश और पुनर्वास के लिए "ऑपरेशन स्माइल" शुरू कर दिया गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम समेत चार टीमों ने काम शुरू कर दिया गया है। हल्द्वानी में एसआई मंजू ज्याला, एएसआई राजेंद्र मेहरा, रामनगर में एसआई मोहन चंद्र और भवाली में हरभजन सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। डीसीआरपी की टेक्निकल टीम इनकी मॉनीटरिंग करेगी और टेक्निकल मदद करेगी। टीमें दूसरे राज्यों में भी जाएंगी।
हल्द्वानी : (मानवी मीडिया) राज्य गठन से लेकर अब तक नैनीताल जिले में अब तक 305 लोग लापता हैं। सालों से इनकी तलाश चल रही है और अब एक बार फिर इनकी तलाश के लिए दो माह का ऑपरेशन स्माइल शुरू हो गया है। जिले में चार टीमों को इनकी तलाश में लगाया गया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि वर्ष 2000 से वर्ष 2024 के कुल 305 लोग लापता हुए। जिसमें 19 बालक, 15 बालिका, 168 पुरुष और 104 महिलाएं हैं। इनकी तलाश और पुनर्वास के लिए "ऑपरेशन स्माइल" शुरू कर दिया गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम समेत चार टीमों ने काम शुरू कर दिया गया है। हल्द्वानी में एसआई मंजू ज्याला, एएसआई राजेंद्र मेहरा, रामनगर में एसआई मोहन चंद्र और भवाली में हरभजन सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। डीसीआरपी की टेक्निकल टीम इनकी मॉनीटरिंग करेगी और टेक्निकल मदद करेगी। टीमें दूसरे राज्यों में भी जाएंगी।