हाथरस से जम्मू जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 31, 2024

हाथरस से जम्मू जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत


जम्मू-कश्मीर : (मानवी मीडिया) अखनूर में गुरुवार को एक दर्दनाक बस हादसा हो गया, जिसमें अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 57 घायल हो गए और 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस उत्तर प्रदेश के हाथसर से 60 से अधिक यात्रियों को लेकर जम्मू कश्मीर के शिवखोड़ी लिए रवाना हुई थी, लेकिन अखनूर में इसका एक्सीडेंट हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत बचाव अभियान चलाया और मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज शुरू हो चुका है. जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग अखनूर जिले के टूंगी क्षेत्र मोड़ पर ये बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. कई घायलों की हालत ज्यादा गंभीर है, जिन्हें जम्मू मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. मौके पर अभी राहत बचाव कार्य जारी है. PTI के अनुसार हादसे का शिकार हुई ये बस 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए X पर पोस्ट में लिखा, ‘अखनूर में बस दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे.’

Post Top Ad