प्रतापगढ़ : (मानवी मीडिया) लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सतर्कता बरते हुए है। नामांकन की तिथि बीतने के बाद अब चुनाव की तैयारियों में और तेजी आ गई है। मतदान शुरू होने के बाद वोटिंग प्रक्रिया निर्धारित समय के बीच तक बाधित न होने पाए, इसके लिए अधिकारियों ने खास तैयारी की है। इस बार के चुनाव में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास चार-चार ईवीएम गाड़ी में मौजूद रहेगी। जब किसी भी बूथ पर ईवीएम मशीन की खराबी की जानकारी मिलेगी, अधिकारी मात्र दस मिनट में वहां पहुंच जाएंगे।
जनपद में सात विधानसभा क्षेत्र है। इसमें क्रमशः कौशांबी संसदीय क्षेत्र की कुंडा और बाबागंज विधानसभा है। प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र की सदर विधानसभा,रामपुर खास, रानीगंज,पट्टी और विश्वनाथगंज विधानसभा है। कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 मई और प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 25 मई को मतदान होना है। चुनाव कराने के लिए 11 हजार 49 ईवीएम की व्यवस्था की गई है। इसमें बैलेट यूनिट 4087, कंट्रोल यूनिट 3391 व 3571 वीवीपैट है। इन सभी मशीनों की प्रथम चेकिंग हो चुकी है। इसमें 10 हजार 90 ईवीएम से लोकसभा चुनाव कराया जाना है।