17 केंद्रों पर 12 सौ छात्र कल देंगे कि नीट परीक्षा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 4, 2024

17 केंद्रों पर 12 सौ छात्र कल देंगे कि नीट परीक्षा


बरेली : (मानवी मीडिया) 17 केंद्रों पर रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन होगा। 12 सौ छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। शनिवार को परीक्षा को लेकर डीपीएस स्कूल में पर्यवेक्षक और केंद्र अधीक्षकों की बैठक हुई, जिसमें एनटीए (नेशनल टेस्ट एजेंसी) और सीबीएसई के समन्वयक वीके मिश्रा ने सभी को परीक्षा संबंधी निर्देश दिए।  बताया कि परीक्षा के दौरान किसी तरह के डिजिटल उपकरण कक्ष में ले जाने पर पूर्णतया रोक रहेगी। दिन में 2 से 5.20 बजे तक परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 11 बजे के बाद केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

बीबीएल पब्लिक स्कूल अलखनाथ, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल, माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, बिशप कॉनराड सीनियर सेकेंड्री स्कूल, गुलाबराय मांटेसरी सीनियर सेकेंड्री स्कूल, बीबीएल पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड, विद्या वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय दो, पद्मावती एकेडमी, पुलिस मॉडर्न स्कूल, रोहिला इंटरनेशनल स्कूल, अलमामातेर डे बोर्डिंग स्कूल, चाइल्ड केयर बिशप कॉनराड स्कूल, जिंगल बेल्स स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एक, सीबीगंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा होगी।

Post Top Ad