बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 15, 2024

बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क


फर्रुखाबाद : (मानवी मीडिया) शाहजहांपुर जिला जेल में बंद बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया की हसीलदार श्रद्धा पांडे ने दस करोड़ की संपत्ति कुर्क की। इसमें दो करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति कन्नौज जिले की शामिल है। अब तक पारिया की 46 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में गैंगस्टर अधिनियम के तहत 7 करोड़ 35 लाख, 20 हजार की संपत्ति कुर्क की गई। सरकार बनाम संजीव पारिया के खिलाफ जिलाधिकारी ने करीब 5 करोड़ 19 लाख 70 हजार की संपत्ति कुर्क करने के आदेश देते हुए तहसीलदार सदर को प्रशासक नियुक्त किया था। उसी के तहत बुधवार को तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे ने कार्रवाई करते हुए टीम के साथ संजीव पारिया की चार संपत्ति कुर्क की है। 

जिसमें भोलेपुर स्थित एक प्लाट, मोहल्ला गढ़ी स्थित एक प्लांट एवं मोहल्ला बजाजा स्थित दो संपत्ति और चार दुकानें कुर्क की है। तहसीलदार ने नगर पालिका के टीम के साथ पहुंचकर दुकानों को खाली कराकर सीज कर दिया और नोटिस चस्पा कर दिया है। कुर्क की गई सभी संपत्ति की कीमत लगभग 7 करोड़ 35 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है । तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे ने बताया कि इसी ऑर्डर में जनपद कन्नौज स्थित इंटर कॉलेज भी सम्मिलित है। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 70 लाख है।  उन्होंने बताया कुल संपत्ति का जो कुर्की आदेश है, उसमें लगभग 10 करोड़ की संपत्ति निहित है। तहसीलदार सदर ने बताया कि पारिया की अनैतिक तरीके से अर्जित की गई 36 करोड़ की संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है। अब तक 46 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

Post Top Ad