लखनऊ (मानवी मीडिया)राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद की रहने वाली नितिका राजपूत ने 10 वीं में सीबीएससी बोर्ड से 95.6 % अंक हासिल कर अपने माता पिता और स्कूल परिवर्तन स्कूल राजनगर एक्सटेंशन ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से उनके पिता श्री नितिन कुमार राजपूत जो कि पेश से हार्ट सर्जन है काफी खुश है। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी पर बहुत गर्व है और वो चाहते हैं कि वो भविष्य में मेडिकल की तैयारी कर डॉक्टर बने।
नितिका की माता मेनका राजपूत जो कि कुशल ग्रहणी है ने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है उसने हमारा नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि नितिका काफी मेहनती विद्दार्थी रही है और उसका विज्ञान के प्रति काफी रुझान है जो उसके अंको में भी दिखता है।
नितिका ने विज्ञान में पूर 100 अंक, सामाजिक विज्ञान में 99 ,आईटी में 96 और गणित और हिंदी में 95-95 अंक हासिल किये। निकिता ने लगभग 96 प्रतिशत अंक हासिल कर लड़कियों का रिजल्ट लड़को से आगे रखने में मदद की है।
नितिका ने बातचीत में बताया कि वो बड़े होकर अपने पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहती है और गरीबों का ईलाज कर देश की सेवा करना चाहती हैं।
गौरतलब है कि इस साल क्लास दस में 2,238,827 विद्दार्थियों ने एग्जाम दिया था। इनमें से 2,095.467 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। पास पर्सेंटेज इस साल 0.48 प्रतिशत बड़ा है।2023 में ये 92.12 % था। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 94.75 प्रतिशत है जबकि लड़को का 92.71 प्रतिशत है।