विंध्याचल::नारायण जी दूबे प्रान्तीय वरिष्ट उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को मंडलायुक्त डा0 मुथुकुमार स्वामी वी ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2024

विंध्याचल::नारायण जी दूबे प्रान्तीय वरिष्ट उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को मंडलायुक्त डा0 मुथुकुमार स्वामी वी ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित


लखनऊ (मानवी मीडिया)आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग  द्वारा विन्ध्याचल मण्डल में दिनांक 22.04.2024 से 28.04. 2024 के चतुर्थ सप्ताह में सर्वाधिक सप्ताहिक गेहूँ खरीद करने वाले 02 तथा दिनांक 28.04.2024 तक सर्वाधिक संचयी खरीद करने वाले 02 क्रय केन्द्र प्रभारी को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रभाकान्त द्विवेदी, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, विन्ध्याचल सम्भाग, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के लिये साप्ताहिक रूप से सम्भाग में सर्वाधिक खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारियों को  मण्डलायुक्त  विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के स्तर से प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह हेतु जनपद-मीरजापुर को दोनो श्रेणियों में 03 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें 03 पुरस्कार खाद्य विभाग मीरजापुर तथा 01 पुरस्कार खाद्य विभाग सोनभद्र के केन्द्र प्रभारी को प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में अप्रैल के चतुर्थ सप्ताह में विन्ध्याचल मण्डल में सर्वाधिक सप्ताहिक खरीद एवं दिनांक 28.04. 2024 तक संचयी खरीद के लिये जनपद-मीरजापुर व सोनभद्र के केन्द्र प्रभारियों को निम्नवत् मण्डलायुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया-

(क) दिनांक 28.04.2024 तक मण्डल में सर्वाधिक संचयी खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारी-

1.  नारायण जी दूबे, खाद्य विभाग, केन्द्र प्रभारी हलिया प्रथम, मीरजापुर-मण्डल में प्रथम स्थान 2.  दशरथ लाल, खाद्य विभाग, केन्द्र प्रभारी लालगंज प्रथम, मीरजापुर-मण्डल में द्वितीय स्थान (ख)- दिनांक 22.04.2024 से 28.04.2024 तक सर्वाधिक सप्ताहिक खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारी-

1.  विकास पाण्डेय, खाद्य विभाग केन्द्र प्रभारी रावर्ट्सगंज मण्डी-3, जनपद सोनभद्र 2.  राजेश कुमार, खाद्य विभाग केन्द्र प्रभारी राजगढ़ प्रथम, जनपद-मीरजापुर

कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों, क्षेत्रीय विपणन

अधिकारी तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मीरजापुर व सोनभद्र द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा

मई के प्रथम सप्ताह का पुरस्कार मई माह के द्वितीय सप्ताह में गेहूँ खरीद के ऑकड़ों के आधार पर प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त  द्वारा सहकारिता विभाग के अन्तर्गत आने वाले क्रय एजेंसियों के गेहूँ खरीद में अपेक्षानुरूप रूचि न लिये जाने के कारण कड़ा रोष व्यक्त किया गया है एवं 02 दिन में खरीद बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। खरीद में प्रगति न होने पर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश दिया गया है।

Post Top Ad