उ0प्र0 रोडवेज बस की सीट या बॉडी खराब तो करें यहां शिकायत: - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 21, 2024

उ0प्र0 रोडवेज बस की सीट या बॉडी खराब तो करें यहां शिकायत:

 


लखनऊ ( मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बसों की बॉडी और सीटों तथा पेंटिंग की दशा में सुधार के लिए कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत समस्त बस का भौतिक निरीक्षण कर नियमित रूप से सर्वे करने के उपरांत कार्य कराया जाता है यदि किसी यात्री द्वारा बस की बॉडी के संबंध में कोई शिकायत आती है तो संबंधित सी नियर फोरमैन और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक तथा सेवा प्रबंधक को सूचित किया जाता है तथा उस बस को रोक करके उसमें कार्य कराया जाता है यात्रियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल नंबर प्रयुक्त किया जाता है जिसका नंबर यह है 94150 49606 यदि किसी यात्री को किसी बस में कोई कमी नजर आती है तो इस नंबर पर वह मैसेज भेज करके व्हाट्सएप मैसेज से सूचित करने का कष्ट करें जिससे कि इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और बस की भौतिक दशा में आवश्यक सुधार किया जाएगा यदि प्रकरण में किसी के लापरवाही पाई जाएगी तो सख्त कार्रवाई भी विभाग द्वारा की जाएगी माअप्रैल में डिपो वर्कशॉप में 268 बसें तथा क्षेत्रीय कार्यशाला में 86 बसों में मेजर ओवरऑलिंग का कार्य किया गया मई   मेडिपो वर्कशॉप्स  में 218 लघु कायाकल्प का कार्य एवं 77 बसों में क्षेत्रीय कार्यशाला में मेजर रिपेयरिंग का कार्य किया गया इस कार्य हेतु परिवहन निगम के 9000 तकनीकी कर्मचारी लगे हुए हैं तथा पूरा प्रयास किया जाता है कि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा यात्रा के समय ना होl *रोडवेज बस की सीट या बॉडी खराब तो करें शिकायत:* परिवहन विभाग ने जारी किया नंबर 9415049606, बस की कमियां तुरंत होगी दूर 

https://dainik-b.in/8G2YqEkuMJb


Post Top Ad