ओवैसी के खिलाफ चुनाव में उतरीं माधवी लता को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 8, 2024

ओवैसी के खिलाफ चुनाव में उतरीं माधवी लता को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा


हैदराबाद : (मानवी मीडियालोकसभा चुनाव में हैदराबाद सीट से बीजेपी ने माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है. माधवी लता AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. इसी बीच खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने माधवी लता को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है. गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता को सुरक्षा प्रदान की है. बता दें कि वाई-प्लस कैटेगरी में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं, जिसमें पुलिस के 5 स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं. 

साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में वीआईपी को सुरक्षा देते हैं.हैदराबाद लोकसभी सीट से भाजपा ने माधवी लता को प्रत्याशी बनाया है. माधवी लता पेशे से डॉक्टर हैं. वह विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं. माधवी लता भरतनाट्यम डांसर और उनका ट्रस्ट सामाजिक कार्यो में बहुत ज्यादा एक्टिव रहता है. वह सामाजिक कार्यों के लिए लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन भी चलाती हैं. माधवी लता अपने भाषणों लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने इस सीट से महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है.

Post Top Ad