UPSTF ने गल्फ कन्ट्रियों में प्रतिबन्धित मीट की सप्लाई करने वाले को किया गिरफ्तारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 24, 2024

UPSTF ने गल्फ कन्ट्रियों में प्रतिबन्धित मीट की सप्लाई करने वाले को किया गिरफ्तारी

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)गल्फ कन्ट्रियों में प्रतिबन्धित मीट की सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना एवं जनपद जालौन से रुपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मो0 लईक गिरफ्तार।

दिनांकः 24-04-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को गल्फ कन्ट्रियों में प्रतिबन्धित मीट की सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना व थाना एट, जनपद जालौन में पंजीकृत मु0अ0सं0 210/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0 में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मो0 लईक को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1- मो0 लईक पुत्र स्व0 मो0 उमर निवासी म0नं0 1, गली नं0 09, बृजपुरी एक्सटेन्षन, परवाना रोड, थाना जगतपुरी इस्ट, नई दिल्ली। स्थाई पता- मोहल्ला सेहखान उत्तरी, कस्बा सहसपुर, थाना स्योहारा, बिजनौर।   

बरामदगीः-

1- रू0 1400/- नगद।

2- 02 अदद मोबाईल फोन (एप्पल)।

3- 01 अदद एटीएम कार्ड। 

4- 01 अदद पैन कार्ड। 

5- 01 अदद वोटर आईडी। 

6- 01 अदद घड़ी। 

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः-

दिनांक 24-04-2024 को समय लगभग 06.30 बजे सुबह। बाबा ढ़ाबा के पास, हाईवे झॉसी-कानपुर हाईवे, थाना एट, जनपद जालौन।  

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री दिनेष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन क्रम में थाना एट, जनपद जालौन में पंजीकृत मु0अ0सं0 210/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0 में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त जनक राज शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा नि0 निवासी मकान एम-69, धरमपुर नजफगढ़ नई दिल्ली को दिनांक 21-04-2024 को एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियोग में शेष वांछित एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रचलित थी।  

दिनांक 24-04-2024 को उपनिरीक्षक  अमित कुमार तिवारी, के नेतृत्व में उ0नि0 विद्यासागर, मु0आ0 दुर्गेष मणि त्रिपाठी, मु0आ0 आलोक कुमार पाण्डेय, मु0आ0 विमलेष कुमार, आरक्षी अवनीष, आरक्षी अमित सिंह की एक टीम अभिसूचना संकलन के क्रम में जनपद जालौन में भ्रमणषील थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि अभियोग उपरोक्त में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मो0 लईक झॉसी-कानपुर हाईवे होते हुए कही जा रहा है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए झॉसी-कानपुर हाईवे पर बाबा ढ़ाबा के पास थाना क्षेत्र एट, जनपद जालौन से वांछित अभियुक्त मो0 लईक को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।  

पूछताछ में अभियुक्त मो0 लईक ने बताया कि दिनांक 20-12-2023 को टाटा कन्टेनर नं0 डीएल-1, जीसी 4302 में अरविया इण्टर प्राइजेस नई दिल्ली से सी-फूड/फीस फूड के नाम की बिल्टी बनवाकर उसमें मीट लोड कराकर चेन्नई भेजा जा रहा था। जबकि उक्त माल अरीबा इन्टरप्राइजेज के चालान फार्म पर जगदीष कोल्ड स्टोरेज रामपुरा, इण्डस्ट्रियल एरिया श्री नगर नई दिल्ली से लोड होकर शामेन लाजिस्टिक लिमिटेड हैदराबाद तेलंगाना ले जाना अंकित था। जिसके सम्बन्ध में थाना एट, जनपद जालौन में मु0अ0सं0 210/2023  धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0 पंजीकृत कराया गया था। उसने बताया कि वह लगभग 13 वर्षो से मीट का व्यवसाय कर रहा है। इसके पूर्व इसके पिता द्वारा यह कार्य किया जाता था, यह इसका खानदानी पेषा है। यह अपने भाई अतीक और पुत्र जुबैर के साथ मिलकर दिल्ली से यह कार्य करता है। वर्ष-2019 से पूर्व इसके भाई अतीक अहमद का सहसपुर, जनपद बिजनौर में स्लाटर हाउस था। अल जुबैर फूड के नाम से इसकी कम्पनी है, जिसका आफिस अग्रवाल प्लाजा 2-फ्लोर, लारेन्स रोड, केषवपुरम में है। इस कम्पनी का सालाना टर्न ओवर लगभग 20-22 करोड़ है तथा जगदीष कोल्ड स्टोरेज, सी-34/1, लारेन्स रोड, केषवपुरम, नई दिल्ली को किराये पर ले रखा है। जहॉ विभिन्न प्रकार के मीट सप्लाई करने वाले स्लाटर हाउस एवं लोकल कसाईयों से मीट इकठ्ठा करता है। यह पष्चिम बंगाल से गोवंषीय मीट मंगाकर शोमेन लाजिस्टिक लिमिटेड हैदराबाद तेलंगाना में स्टोर कराता है। पष्चिम बंगाल के दिनाजपुर में इसके भाई नईम के बेटे वामिस के नाम से फर्म है, जिसकी देखरेख इसका छोटा भाई अतीक करता है। वहॉ से 07 से 10 दिन में एक गाड़ी माल निकलता है। स्थानीय स्लाटर हाउस से गोमांष लेकर प्रोसेसिंग (हड्डी अलग करना) कराकर उसकी पैकिंग कराकर कन्टेनर के माध्यम से फारबिसगंज, गोपालगंज, (बिहार) कुषीनगर, बस्ती, फैजाबाद, कानपुर देहात, कालपी के रास्ते चेन्नई भेजा जाता है। चेन्नई से गल्फ कन्ट्री एवं दक्षिण अफ्रीका में भेजा जाता है। हैदराबाद एवं दिल्ली से भी इसी तरफ मीट का खेप भेजा जाता है। मीट को चेन्नई से गल्फ कन्ट्री में भेजवाने का काम इसके भाई अतीक अहमद द्वारा किया जाता है। गुलजार, युसुफ एवं इसके बेटे जुबैर भी यही काम करते है। जुबैर ओखला में शामियाना रेस्टोरेन्ट चलाता है। जब मीट की खेप हैदराबाद पहुॅचती है तो इसके भाई अतीक द्वारा बताये गये स्थान पर गुलजार पहुॅचाने का काम करता है। पष्चिम बंगाल से मीट मंगाने, पैकिंग कराने एवं ट्रान्सपोर्ट का काम युसुफ द्वारा कराया जाता है। इस काम के लिए अलग-अलग ट्रान्सपोर्ट से गाड़ी किराये पर लेता है।  

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना एट, जनपद जालौन में पंजीकृत मु0अ0सं0 210/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0 में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad