UPSTF ने कुख्यात अपराधी सुशील राय को किया गिरफ्तारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 23, 2024

UPSTF ने कुख्यात अपराधी सुशील राय को किया गिरफ्तारी


लखनऊ (मानवी मीडिया)बेगूसराय, बिहार के कुख्यात टाईगर गैंग का सक्रिय सदस्य और विगत 02 वर्षों हत्या/डकैती के अभियोग में फरार चल रहा थाना तेघडा, जनपद बेगूसराय, बिहार के मु0अ0स0ं 253/22 धारा 396 भादवि व 27 आम्र्स एक्ट एवं मु0अ0स0ं 256/23 धारा 307/120बी/34 भादवि एवं 27 आम्र्स एक्ट का वांछित रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी सुशील राय गिरफ्तारी ।

दिनांकः 23-04-2024 को एस0टीएफ0 उत्तर प्रदेश को बेगूसराय, बिहार का कुख्यात टाईगर गैंग का सक्रिय सदस्य और विगत 02 वर्शों से हत्या/डकैती के अभियोग में फरार चल रहा थाना तेघडा, जनपद बेगूसराय, बिहार के मु0अ0स0ं 253/22 धारा 396 भादवि व 27 आम्र्स एक्ट एवं मु0अ0स0ं 256/23 धारा 307/120बी/34 भादवि एवं 27 आम्र्स एक्ट का वांछित रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी सुषील राय को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

अभियुक्त का विवरणः-

सुशील राय पुत्र स्व0 रामषरण राय निवासी बनहारा, थाना तेघडा, जनपद बेगूसराय, बिहार ।

गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः- 

दिनांक 23-04-2024 समय 00.40 बजे, सब्जी मंडी वाली गली वर्धमानपुम, लोनी जनपद गाजियाबाद क्षेत्र 

  एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में व श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ नोएडा के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री केषव शांडिल्य द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

  उल्लेखनीय है कि दिनांक 23-04-2024 को पटना एस0टी0एफ0 बिहार पुलिस को पतारसी, सुरागरसी के दौरान जानकारी मिली कि थाना तेघडा, जनपद बेगूसराय बिहार पर पंजीकृत मु0अ0स0ं 253/2022 धारा 396 भादवि व 27 आम्र्स एक्ट एवं मु0अ0स0ं 256/23 धारा 307/120बी/34 भादवि व 27 आम्र्स एक्ट के अभियोग में फरार चल रहा रू0 1,00,000/ का ईनामी अपराधी सुषील राय निवासी ग्राम बनहारा थाना तेघडा जनपद बेगूसराय, बिहार, जनपद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में मौजूद है, इस सम्बन्ध में पटना एस0टी0एफ0 बिहार पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0 नोएडा यूनिट से सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी थी और पटना एस0टी0एफ0 बिहार पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0 नोएडा यूनिट गौतमबुद्धनगर से सूचना का आदान प्रदान किया गया तथा एस0टी0एफ0 नोएडा यूनिट द्वारा आवष्यक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयीं

अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान दिनंाक 23-04-2023 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त दोनोे अभियोगों में वांछित ईनामी अपराधी सुषील राय, सब्जी मंडी वाली गली, वर्धमानपुरम, लोनी जनपद गाजियाबाद में मौजूद है, यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर संयुक्त रूप से तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की निषादेही पर घेराबंदी करके अभियुक्त सुषील राय को समय करीब 00.40 बजे गिरफ्तार करके थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद पर लाया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त सुशील राय ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 38 साल है और वह कक्षा 10 पास है। बताया कि वर्श 2001 में गाॅव की जमीन की रंजिष को लेकर उसके भाई मुन्ना राय की हत्या सुबोध राय एवं रामाधार राय ने अपने परिजनों के साथ मिलकर कर दी थी, जिसका बदला लेनेे के लिए उसने रामाधार राय के ऊपर गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना तेघडा, जनपद बेगूसराय पर मु0अ0स0ं 322/2001 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें वह जेल गया था और वर्श 2002 में जमानत पर बाहर आया था। बाद में इस केस में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त सुषील राय को 10 वर्श की सजा सुनाई गयी। जेल में रहने के दौरान अभियुक्त सुषील राय की जान पहचान बिहार के जोगी टाईगर गैंग के कुख्यात सरगना जोगी टाईगर से हो गयी। अभियुक्त सुषील राय ने जोगी टाईगर गैंग के साथ मिलकर वर्श 2002 में आलोक राजगरिया, जो अभ्रक बनाने की फैक्ट्री चलाता था, का अपहरण कर एक करोड़ रूपये की फिरोती मांगी गयी थी, जिसमें बिहार पुलिस द्वारा अपहृत आलोक राजगरिया को सकुषल बरामद कर अभियुक्त सुषील राय आदि को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस केस में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त सुषील राय को आजीवन कारावास की सजा हुई थी परन्तु अभियुक्त सुषील राय, माननीय सर्वोच्च न्यायलय से बरी हो गया था। 

दिनांक 23-10-2019 को सुबोध राय से चल रही रंजिष के चलते ही अभियुक्त सुशील राय के द्वारा एक अपहरण की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना तेघडा पर मु0अ0सं0 370/19 धारा 364/34 भादवि का अभियोग बनाम सुषील राय एंव षिवलोचन राय के विरूद्व पंजीकृत हुआ, जिसमें थानाध्यक्ष तेघडा के द्वारा गिरफ्तारी के लिए, जो दिनंाक 22-12-2019 को गाॅव में दबिष दी गयी थी और इन दोनोे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था, उसी दौरान इन लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर बिहार पुलिस टीम पर हमला कर दिया था तथा एक सरकारी वाहन में तोड़-फोडद्व कर दी थी, जिसमें एस0ए0पी0 बल के कई पुलिसकर्मियोें को चोटें आयीं थीं। इस जघन्य घटना के सम्बन्ध में थाना तेघडा पर मु0अ0स0ं 434/19 धारा 147/148/149/323/337/338/33/427/504/506/507 भादवि एवं 27 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ है और इस अभियोग में अभियुक्त सुषील राय एवं षिवलोचन राय जेल गये थे, जो 06 माह जेल में रहे थे। 

इसके पश्चात दिनंाक 02-09-2022 को अभियुक्त सुषील राय एवं उसके भाई षिवलोचन राय आदि ने मिलकर सुबोध राय के पुत्र अवनीष व रजनीष से टैªक्टर छीना और उनके ऊपर गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसमें अवनीष की मृत्यु हो गयी थी तथा रजनीष गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के सम्बन्ध में थाना तेघडा, जनपद बेगूसराय पर मु0अ0सं0 253/2022 धारा 396 भादवि एवं 27 आम्र्स एक्ट का अभियोग अभियुक्त सुषील राय आदि के विरूद्व पंजीकृत हुआ है। इस अभियोग में सुबोध राय व उसके परिजनों पर अभियुक्त सुषील राय द्वारा दिनंाक 18-08-2023 को समझौता करने का दबाव बनाने के लिए घर पर चढकर कई गोलियाॅ चलाई गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना तेघडा पर मु0अ0स0ं 256/2023 धारा 307/120बी/34 भादवि एवं 27 आम्र्स एक्ट का अभियोग बनाम सुशील राय आदि के विरूद्व पंजीकृत हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि उक्त दोनोे अभियोगों में अभियुक्त सुषील राय फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेषक, बिहार के स्तर से एक लाख रूपये का पुरस्कार घोशित हो रखा था । 

गिरफ्तार अभियुक्त सुशील कुमार, उपरोक्त के विरूद्व निम्न अभियोग का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है-

क्र0सं0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद

1 370/19 364/34 भादवि तेघडा बेगूसराय बिहार

2 434/19 147/148/149/323/337/338/33/427/504/506/507 भादवि  एवं 27 आम्र्स एक्ट तेघडा बेगूसराय बिहार 

3 322/2001 307 भादवि तेघडा बेगूसराय बिहार

4 253/22 396 भादवि एवं 27 आम्र्स एक्ट तेघडा बेगूसराय बिहार

5 256/23 307/120बी/34 भादवि एवं 27 आम्र्स एक्ट तेघडा बेगूसराय बिहार

पटना एस0टी0एफ0 बिहार पुलिस एवं एस0टी0एफ0 यूनिट गौतमबुद्धनगर की संयुक्त टीम द्वारा दिनंाक 23-04-2024 को अभियुक्त सुषील राय को गिरफ्तार किया गया। तदोपरान्त विधिक प्रक्रिया से अभियुक्त सुषील राय को पटना एस0टी0एफ0 बिहार पुलिस के सुपुर्द किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही पटना एस0टी0एफ0 बिहार पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad