UPSTF ने सोशल मीडिया पर Fake Profile बनाकर युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसा कर ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 26, 2024

UPSTF ने सोशल मीडिया पर Fake Profile बनाकर युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसा कर ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार

 


लखनऊ(मानवीमीडिया)Facebook/Instagram/Whatsapp  पर USA/UK  के नागरिकों की Fake Profile बनाकर भारतीय युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसा कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाला नाइजीरियन नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार।

दिनंाक 25-04-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को Facebook/Instagram /Whatsapp पर USA/UK के नागरिकों की Fake Profile बनाकर भारतीय युवक/युवतियों से दोस्ती कर, महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर गिफ्ट आने पर कस्टम अधिकारी/इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अधिक कैश या कीमती गिफ्ट होने की बात बताकर कस्टम ड्यूटी व इनकम टैक्स जमा करने व मनीलांड्रिग के नाम पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाले नाईजीरियन युवक को दिल्ली से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. CLETUS OBIAZI (FRED) S/O OBIAZI NIGERIAN HOUSE NO.245F ROAD No.-4, GURUNANAK NAGAR, TILAK BIHAR, DELHI.  

बरामदगी -

01. 10 अदद मोबाइल फोन।

02. 01 अदद पासपोर्ट नाइजीरिया (Fake) 

03. 01 अदद डीएल।

04. 01 अदद निर्वाचन कार्ड नाइजीरिया।

05. 02 अदद एटीएम कार्ड, 

06. 01 अदद आईडी कार्ड नाइजीरिया, 

07. 01 अदद वाईफाई राउटर, 

08. 01 अदद मोबाइल की रसीद, 

09. 19 अदद सिम कार्ड, 

10. 01 अदद सीडी, 

11. 04 अदद गले की चेन। 

12. 01 अदद लाकेट ।

13. रू0 2,820/- नकद।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-  

दिनांकः 25-04-2024, मकान नम्बर 245एफ, गली नम्बर-4, गुरूनानक नगर तिलक विहार दिल्ली। समयः 16.30 बजे।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फेसबुक पर Facebook/Instagram /Whatsapp   पर विदेषी नागरिकों की Fake Profile  बनाकर भारतीय युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसा कर, गिफ्ट भेजने का झांसा देकर, फिर गिफ्ट आने पर फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर अधिक कैश या कीमती गिफ्ट होने की बात बताकर, कस्टम ड्यूटी और इनकम टैक्स जमा करने व मनीलांड्रिग के नाम पर राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाले नाईजीरियन गिरोहों के सक्रिय होने की सचूनाएॅ प्राप्त हो रही थी। इस क्रम में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा निरीक्षक श्री संजय सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया। 

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मई-2023 में आलमबाग की एक युवती से फेसबुक पर रेमण्ड यादव लन्दन के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर दोस्ती कर प्रेमजाल में फसाकर करोड़ों रूपये का पाउण्ड व महंगी ज्वेलरी आदि गिफ्ट भेजने की बात बतायी गयी। जिसके बाद एक महिला द्वारा व्हाट््सएप के माध्यम से कॉल कर व वीडियो भेजकर खुद को दिल्ली एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बता कर वीडियो काल पर एक पैकेट दिखाया, जिसमें ज्वेलरी व महंगे गिफ्ट आदि है, जिसे प्राप्त करने हेतु कस्टम चार्ज के रूप में 25,900/- रूपये जमा करना हैं, तब यह पैकेट उसके पते पर पहुॅच जायेगा।  इस पर युवती द्वारा कथित महिला कस्टम अधिकारी द्वारा बताये गये खाते में गूगल-पे के माध्यम से भेज दिया गया। जिसके बाद फर्जी कस्टम अधिकारी द्वारा बताया गया कि आपके पैकेट में लगभग रूपये 10 लाख कीमत के पाउण्ड हैं, जिसके लिये फाइनेन्स डायरेक्टर का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा, इस सर्टिफिकेट के लिये 10 हजार रूपये जमा करने होगे।  युवती द्वारा 10 हजार रूपये जमा करने के बाद फर्जी कस्टम अधिकारी द्वारा फाइनेन्स डायरेक्टर के नाम का एक कूटरचित सर्टिफिकेट भेजा गया एवं इसके बाद बताया गया कि पाउण्ड को इण्डियन करेन्सी में बदलने के लिए 85,000/-रूपये जमा कर सर्टिफिकेट लेना होगा। युवती द्वारा उक्त 85,000/-रूपये जमा करने के पश्चात फर्जी कस्टम अधिकारी द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के नाम का एक कूटरचित सर्टिफिकेट भेजा गया। इसके 02 दिन बाद पैकेट रिसिव न होने पर फर्जी कस्टम अधिकारी से व्हाट््सएप पर बात की गयी तो कस्टम अधिकारी द्वारा रिजर्व बैंक आफ इण्डिया में टैक्स जमा करने के नाम पर 7,500/-रूपये जमा करने की बात कही गयी। जिस पर युवती द्वारा उक्त 7,500/-रूपये जमा करने के बाद उक्त फर्जी कस्टम अधिकारी द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के नाम का एक और कूचरचित दस्तावेज भेजा गया। इसके कई दिनों बाद तक पैकेट रिसिव न होने पर युवती द्वारा फर्जी कस्टम अधिकारी से व्हाट््सएप पर बात की गयी तो कस्टम अधिकारी द्वारा बताया गया कि आपके पैकेट में करोड़ों रूपये के पाउण्ड निकल आये हैं, आपके ऊपर तो मनी लॉण्डरिंग का केस बन रहा है, बताकर रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का सर्टिफिकेट दिलाकर केस खत्म कराने के लिए 10,000/-रूपये और जमा करा लिया तथा बताया कि 02 दिन में आपका पैकेट आ जायेगा। 02 दिन तक पैकेट रिसिव न होने पर युवती द्वारा पता किया गया तो पता चला की उसके साथ फ्राड हो गया है। इसके बाद युवती द्वारा अपने दिये हुये रूपयों को वापस करने हेतु फर्जी कस्टम अधिकारी को फोन किया गया। जिसके बाद युवती के मोबाइल नम्बर को कस्टम अधिकारी द्वारा ठसवबा कर दिया गया।

उपरोक्त प्रकरण पर तकनीकी विषेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित करते हुए दिनंाक 25-04-2024 को लगभग 16.30 बजे मकान नम्बर 245एफ, गली नम्बर-4, गुरूनानक नगर तिलक विहार दिल्ली से एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।

 गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह नाइजिरिया का रहने वाला है तथा मकान नम्बर 245एफ, गली नम्बर-4, गुरूनानक नगर तिलक बिहार दिल्ली मे किराये पर रहता है। वर्ष-2019 में पासपोर्ट व वीजा से भारत मे आया था। नाइजिरिया से तमाम लोग भारत में आकर साइबर अपराध करके अच्छा पैसा कमाते है। वह लोग आनलाइन झूठे फोटो लगा कर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसएप जैसी सोशल साइटांे के माध्यम से लोगो से चौटिंग तथा प्रेम वार्ता कर तथा खुद को अमेरिका, इग्लैण्ड जैसे विकसित देशो के नागरिक बताकर अपने जाल मंे फसाते है और तरह-तरह के महंगे उपहार भेजने के नाम पर टैक्स, कस्टम चार्ज, मनीट्रान्सफर चार्ज के नाम पर भिन्न-भिन्न बैक खातांे मंे पैसे मंगाते है। इस प्रकार के साइबर अपराध करने के लिए फर्जी पते पर सिम व बैंक एकाउन्ट होना आवष्यक है इसके लिए नाइजीरिया के रहने वाले SM–MAN  नाम का व्यक्ति 01 सिम का 5,000/-रू0 लेकर भारतीय सिम उपलब्ध कराता है तथा KYLE WKN  नामक व्यक्ति रूपये 10,000 लेकर बैंक एकाउन्ट उपलब्ध कराता है। इसने भी पैसा देकर सिम व बैक एकाउन्ट खरीद कर साइबर क्राइम करने लगा। इस माध्यम से अब तक सैकड़ो भारतीय नागरिकों से करोड़ों रूपये की ठगी कर नाइजीरियन बैंक खातों में अपने परिजनों/परिचितों को भेजता है। अभी हाल ही में 01 सप्ताह के अन्दर  नाइजीरियन एकाउन्ट नम्बर 241974314 JENITH खाता धारक का नाम GOOGWIN UMOKORO  में रूपये 71,000/- भारतीय करेन्सी भेजा है। अभियुक्त से बरामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों का फारेंसिक परीक्षण कराया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0 108/2023 धारा 406/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66डी सूचना प्रोद्यौगिकी अधि0 थाना आलमबाग पुलिस कमिष्नरेट लखनऊ मंे दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad