UPSTF ने सेवा आयोग उ0प्र0 द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी परीक्षाप्रश्न पत्र लीक कराने वाले 4 गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 21, 2024

UPSTF ने सेवा आयोग उ0प्र0 द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी परीक्षाप्रश्न पत्र लीक कराने वाले 4 गिरफ्तार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) 11.02.2024 को हुई लोक सेवा आयोग उ0प्र0 द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गैंग के 04 सदस्य गिरफ्तार।

दिनांक 20-04-2024 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को लोक सेवा आयोग उ0प्र0 द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गैंग के 04 सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1. डा0 शरद सिंह पटेल पुत्र नन्दलाल सिंह पटेल, ग्राम कैलाहट पो0 पचेवरा, थाना- चुनार, जिला-मिर्जापुर, हाल पता फलैट नं0 905 लवनेस्ट अपार्टमेंट वृन्दावन योजना लखनऊ। 

2. अभिषेक शुक्ला पुत्र  सन्दीप शुक्ला निवासी 232/30 मक्का बाग राजा बाजार चौक लखनऊ।

3. कमलेश कुमार पाल पुत्र राम दुलार पाल निवासी चकचुरावन कमलदीपुर थाना झूसी जनपद प्रयागराज।

4. अर्पित विनीत यषवंत पुत्र स्व0 सुशील कुमार यषवंत, नि0 54/148बी म्योराबाद, थाना-कैण्ट, जनपद-प्रयागराज।

बरामदगीः

1. 01 अदद प्रश्न-पत्र समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023

2. रूपये 2,02,450/- रू (दो लाख दो हजार चार सौ पचास)

3. 09 अदद मोबाईल फोन

4. 02 अदद आधार कार्ड

5. 01 अदद वरना कार नम्बर यूपी 32 केजेड 1579 रंग काला 

6. 01 अदद ईकोस्पोर्ट कार नम्बर यूपी 70 ईएम 6624 रंग सफेद

गिरफ्तारी का स्थान व समय-

लखनऊ पब्लिक स्कूल वृन्दावन योजना के पास स्थित कालिन्दी पार्क के सामने, थाना- पीजीआई जनपद लखनऊ दिनांक 20-04-2024 समयः 18.30 बजे।

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का प्रश्न पत्र आउट होने/विभिन्न माध्यमों से वायरल होने की सूचनाओं/तथ्यो के आधार पर शासन द्वारा परीक्षा निरस्त कर सम्पूर्ण पेपर लीक प्रकरण की जांच एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आवंटित की गयी।

उल्लेखनीय है कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए दिनांक 14-03-2024 को दो सदस्यों क्रमषः 1-अरूण कुमार सिंह पुत्र फतेहबहादुर सिंह, निवासी खरगापुर, प्लाट नं0 246 एबी, थाना गोमतीनगर, विस्तार, लखनऊ। मूल पता ग्राम गोपालपुर, थाना अन्तू, प्रतापगढ़ व 2- सौरभ शुक्ला पुत्र प्रदीप कुमार शुक्ला नि0 एल-1/75 सेक्टर-एफ, थाना आषियाना, लखनऊ। मूल पता ग्राम षिवचरण का पुरवा मजरा नरियावा, थाना महेषगंज, प्रतापगढ़ को प्रश्न-पत्र सहित जनपद लखनऊ से गिरफ्तार कर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी से जेल भेजा गया। दिनांक 04-04-2024 को 01 सदस्य अमित सिंह पुत्र स्व0 शिवभूप सिंह, पता- डी 2173 इन्दिरा नगर, थाना-गाजीपुर, लखनऊ मूलपता-पांडे चौरा, पूरे वैस पुरवा, थाना करनैलगंज, गोण्डा को जनपद लखनऊ से गिरफ््तार कर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी से जेल भेजा गया। 

उपरोक्त सन्दर्भ में  लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी, निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह, मु0आ0 विनोद सिंह, गौरव सिंह, प्रशान्त सिंह, अखिलेश कुमार, आरक्षी शेरबहादुर की एक टीम अभिसूचना संकलन के क्रम में रायबरेली रोड, जनपद लखनऊ के पास मौजूद थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 में पेपर लीक कराने वाले अभियुक्त डा0 शरद सिंह पटेल अपने गैंग के लोगों के साथ अपने फ्लैट के आस-पास मीटिंग करने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा ज्ञात स्थान पर पहुॅचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्तानुसार बरामदगी हुई। 

अभियुक्त गण डा0 शरद सिंह पटेल, कमलेश कुमार उर्फ के0के, अर्पित विनीत यषवंत व अभिषेक शुक्ला उपरोक्त से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 के पेपर आउट कराने के सम्बन्ध मे की गयी पूछताछ पर निम्न तथ्य प्रकाश में आयेः-

डा0 शरद सिंह पटेल जो पूर्व में वीडीओ परीक्षा-2019 में एस0टी0एफ0 जुलाई-2022 में वाराणसी पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है, ने सौरभ शुक्ला (प्रबन्धक, जी0डी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल पारा लखनऊ) के साथ मिलकर आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 का पेपर परीक्षा केन्द्र से आउट कराने की योजना बनायी। 

सौरभ शुक्ला ने कमलेश कुमार पाल, (मैनेजर) एस0पी0 ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल झूसी प्रयागराज को इस योजना में शामिल किया। 

इस योजना के क्रियान्वयन हेतु कमलेश कुमार पाल उर्फ के0के0 ने कई बार लखनऊ आकर सौरभ शुक्ला व डा0 शरद सिंह पटेल से मुलाकात किया। 

कमलेश कुमार पाल उर्फ के0के0 ने बताया कि विशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज प्रयागराज का परीक्षा कार्य देखने वाले अर्पित विनीत यषवंत से उसकी सेटिंग हैं, जो परीक्षा केन्द्र पर पेपर पहुचने के बाद पेपर आउट कर व्हाटसएप पर भेज देगा। 

अर्पित विनीत यषवंत ने कमलेश कुमार पाल उर्फ के0के0 से 05 लाख रूपये में पेपर आउट कराना तय किया था तथा 01 लाख रूपये परीक्षा से पूर्व एडवांस प्राप्त किया, शेष पैसे काम होने के बाद देना तय हुआ था।

पूर्व योजना के अनुसार दिनांक 11-02-2024 को सुबह कमलेश कुमार पाल उर्फ के0के0 करीब 6.30 बजे पर परीक्षा केन्द्र विशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज के बाहर आ गया था। परीक्षा केन्द्र पर 6.45 बजे पेपर प्राप्त होने व सेक्टर मजिस्ट्रेट के जाने के तुरन्त बाद अर्पित विनीत यषवंत ने कमलेश कुमार पाल उर्फ के0के0 को फोन करके अन्दर बुला लिया।

पेपर के कुल 04 बंडल थे, जिसमें से 02 बंडल गार्ड, व एक-एक बंडल अर्पित विनीत यषवंत व कमलेश कुमार पाल उर्फ के0के0 लेकर नीचे से प्रथम तल पर स्थित स्ट्रांग रूम में ले गये। गार्ड व अर्पित विनीत यषवंत अपने बंडल स्ट्रांग रूम में रखे लेकिन पूर्व योजना के अनुसार कमलेश कुमार पाल उर्फ के0के0 अपना बंडल स्ट्रांग रूम के ठीक बगल में स्थित मेडिकल रूम में लेकर चला गया तथा वहांॅ पहले से रखे कटर की सहायता से बंडल खोलकर चारों सिरीज के पैकेट खोलकर अपने मोबाइल से फोटो खींचा तथा पैकेट व बंडल को पुनः उसी तरह टेप की सहायता से चिपका दिया। 

कमलेश कुमार पाल ने आउट पेपर की चारो सिरीज व्हाटसएप पर सौरभ शुक्ला को भेज दिया तथा इसके बाद वहांॅ से चला गया। सौरभ शुक्ला ने उक्त पेपर डा0 शरद सिंह पटेल व अरुण सिंह को भेजा। 

डा0 शरद सिंह पटेल ने आउट पेपर राजीव नयन मिश्रा को भेजा, और बताया कि एक दिन पूर्व जो पेपर आपने भेजा था वही पेपर सेन्टर से भी आया है, दोनो पेपर समान है।

एजेंसी या प्रेस से पेपर आउट कराने वाले गिरोह में राजीव नयन मिश्रा निवासी मेजा प्रयागराज, जो वर्तमान समय में जेल में निरूद्ध है तथा सुभाष प्रकाश पुत्र योगेन्द्र पण्डित निवासी-बैरा जयनगर मधुबनी बिहार, हालपता- आनंद नगर पिपलानी निकट भवानी चौक, भोपाल का नाम भी प्रकाष में आया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों से अन्य घटनाओं और इनके गैंग द्वारा पेपर लीक व प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले अन्य गैंग के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को मु0अ0सं0 41/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 34, 201 भा0द0वि0 व 66डी आई0टी0एक्ट थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी में दाखिल किया गया है।

Post Top Ad