तेजस्वी यादव ने जारी किया RJD का घोषणापत्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 13, 2024

तेजस्वी यादव ने जारी किया RJD का घोषणापत्र


बिहार : (मानवी मीडिया) पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ‘परिवर्तन पत्र’ यानी घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि आज हमने अपना ‘परिवर्तन पत्र’ जारी किया है. हम 2024 में 24 वादे ला रहे हैं, जो हमारी प्रतिबद्धता है जिसे हम पूरा करेंगे. उन्होंने इसे बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हम राज्य में पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और रक्सौल में 5 नए एयरपोर्ट बनाने जा रहे हैं. 

हम ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करेंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे. तेजस्वी ने कहा कि 15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी. अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रक्षाबंधन के मौके पर हम 1 रुपये देंगे. हम गरीब घर की बहनों को हर साल 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे.परिवर्तन पत्र के जरिए आरजेडी ने ने बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा कर दिया है. रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. देश मे 1 करोड़ नौकरी देने का वादा, अग्निवीर योजना समाप्त की जाएगी. ओल्ड पेंशन योजना को भी आरजेडी लागू कराएगी.

Post Top Ad