मुंबई : (मानवी मीडिया) किरण राव की डायरेक्शन फिल्म 'लापता लेडीज' ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बिप्लब गोस्वामी के पुरस्कार विजेता उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और रवि किशन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आपको बता दें कि किरण राव ने साल 2010 में आमिर खान स्टारर फिल्म ‘धोबी घाट’ के साथ डायरेक्शन में डेब्यू किया था। उनकी हालिया फिल्म राव का दूसरा निर्देशित प्रोजेक्ट है। वहीं आमिर खान प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट करते लिखा, 'यात्रीगण कृप्या ध्यान दें लापता लेडीज जल्दी ही मिलेंगी नेटफ्लिक्स पर। किरण राव ने इस साल फिल्म ‘लापता लेडीज’ से डायरेक्टर की कुर्सी पर कमबैक किया है। 2023 में प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित होने के बाद आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी तारीफ मिली। वहीं अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है।
मुंबई : (मानवी मीडिया) किरण राव की डायरेक्शन फिल्म 'लापता लेडीज' ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बिप्लब गोस्वामी के पुरस्कार विजेता उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और रवि किशन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आपको बता दें कि किरण राव ने साल 2010 में आमिर खान स्टारर फिल्म ‘धोबी घाट’ के साथ डायरेक्शन में डेब्यू किया था। उनकी हालिया फिल्म राव का दूसरा निर्देशित प्रोजेक्ट है। वहीं आमिर खान प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट करते लिखा, 'यात्रीगण कृप्या ध्यान दें लापता लेडीज जल्दी ही मिलेंगी नेटफ्लिक्स पर। किरण राव ने इस साल फिल्म ‘लापता लेडीज’ से डायरेक्टर की कुर्सी पर कमबैक किया है। 2023 में प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित होने के बाद आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी तारीफ मिली। वहीं अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है।