लखनऊ : (मानवी मीडिया) पॉस इलाके गोमती नगर एक्सटेंशन में स्थित omax R2 सोसाइटी में आग लगने से हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह अज्ञात कर्म से सोसाइटी के 13 वें व 14 वें फ्लोर पर आग लग गई। आग लगने के बाद सोसाइटी में अफरातफरी मच गई। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया, हालांकि समिति के लोगों ने आग की सूचना फायर विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आग किन करणों से लगी इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।
आग से 13वीं व 14वीं मंजिल के फ्लोर में नुकसान हुआ है। आग से किसी के जलने या दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी नहीं मिली है। राजधानी के पॉश इलाके गोमती नगर एक्सटेंशन में सोसाइटी में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग किन कर्म से लगी है जिसको लेकर पड़ताल की जा रही है। फिलहाल बिल्डिंग की वायरिंग चेक कराई गई है जिससे यह पता लगाया जी सके कि कहीं आग शॉर्ट सर्किट की वजह से तो नहीं लही है। वहीं, आग लगने के अन्य करणों को भी तलाशा जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर विभाग के अधिकारियों ने सोसाइटी में मौजूद कर्मचारी व आमजन से घटना के संदर्भ में जानकारी जुटाई है।