लखनऊ (मानवी मीडिया)सीबीआई ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, वाराणसी को 20,000/-रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान गिरफ्तार किया*
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर 20,000/- रु. स्वीकार करने से संबंधित मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी.वे(Permanent way), सलेमपुर, देवरिया, एनईआर (उत्तर पूर्वी रेलवे), वाराणसी को गिरफ्तार किया।
आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी.वे, सलेमपुर, देवरिया, एनईआर, वाराणसी के विरुद्ध एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जिसमें आरोप है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को उसकी वर्तमान तैनाती से मुरादाबाद मंडल के लिए कार्यमुक्त करने हेतु उससे 50,000/- रु. अनुचित लाभ की माँग की।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 20,000/- रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा।
सलेमपुर एवं गोरखपुर (उत्तर प्रदेश ) में स्थित आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई।
आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष आज पेश किया जा रहा है।
इस मामले में जाँच जारी है।